Thursday, March 13, 2025

Katrina Birthday:लाखों दिलों की Heartthrob कटरीना कैफ का आज 40वां जन्मदिन,सेलिब्रेशन के लिए पति विकी संग वेकेशन पर निकली

दिल्ली      भरतीय रुपहले पर्दे की चिकनी चमेली बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. कटरीना अपने जन्मदिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने पति विक्की कौशल के संग वेकेशन पर निकल गई हैं. शुक्रवार की सुबह कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं.

Katrina kaif Vikky Koushal at mumbai airport
Katrina kaif Vikky Koushal at mumbai airport

एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल

कटरीना और विक्की कौशल अपने चिरपरिचित बिंदास अंदाज में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आये.

Katrina kaif Vikky Koushal at mumbai airport 1
Katrina kaif Vikky Koushal at mumbai airport 1

 पंजाबी परिवार की प्यारी बहू हैं कटरीना कैफ

कटरीना कैफ आज 16 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मना रही है. कटरीना उन अभिनेत्रियों में है जो विदेश में पली बढ़ी होने के बावजूद एक भारतीय परिवार का हिस्सा बन कर ठेठ हिंदुस्तानी नजर आती हैं.कटरीना कैफ ब्रिटेन में पली बढ़ी होने के बावजूद आज एक पंजाबी परिवार की प्यारी बहू है.

Katrina Kaif in Sasural (In-Laws house)
Katrina Kaif in Sasural (In-Laws house)

 हिंदी सीखने के लिए कचरीना ने ली ट्यूशन

एक समय था जब कटरीना हिंदी बोलने के लिए भी संघर्ष करती नजर आती थीं लेकिन बॉलीवुड में काम करने और एक पंजाबी परिवार से रिश्ता जुड़ने के बाद फर्राटे से हिंदी बोलती, हाथ में चूड़ा-पहने ,बिंदी लगाती एक मार्डन भारतीय परिवार की बहू बन कर अपनी जिम्मेदारियां निभाते दिखाई देती हैं. कहा जाता है ठीक से हिंदी ने बोल पाने के काऱण उनकी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई , फिर कटरीना मे बाकायदा हिंदी सीखने के लिए ट्यूशन लिया .

katrina kaif with her family
katrina kaif with her family

कटरीना कैफ अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.

Katrina Kaif with Vikky Koushal family , HOLI pic
Katrina Kaif with Vikky Koushal family , HOLI pic

कटरीना कैफ का बॉलीवुड कैरियर

ब्रिटीश मूल की भारतीय कटरीना पिछले 2 दशक से बॉलिवुड में काम कर रही है.कटरीना कैफ ने अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर बहुत ही कम उम्र,मात्र 14 साल में किया था. कटरीना की पहली फिल्म “बूम” 2003 में रीलीज हुई थी. इस फिल्म में कटरीना लीड रोल में थी लेकिन फिल्म नहीं चली. इस दौरान कटरीना ने भारत में रहने के लिए कई ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट की. फिल्म बूम ना चलने पर कटरीना ने दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम किया. कटरीना ने तेलगु फिल्म मल्लीस्वरी में काम किया.

Katrina kaif in Telgu film mallihwari
Katrina kaif in Telgu film mallihwari

फिर आया साल 2005, इस साल कटरीना को मिली फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” . इस फिल्म के साथ ही कटरीना को बॉलिबुड में सलमान खान का साथ मिला और कटरीना एक के बाद एक कई हिट फिल्में देकर बॉलिवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई.

film maine pyar kyon kiya
film maine pyar kyon kiya

साल 2006 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म हमको दीवाना कर गई किया. ये फिल्म हिट रही और कटरीना के अभिनय की चर्चा होने लगी. फिर एक के बाद एक हिट फिल्में आई. नमस्ते लंदन, राजनीति, पार्टनर, वेलकम,रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी , बॉडीगार्ड, टाइगर, दे दनादन. इन फिल्मों ने ना केवल भारत और ओवरसीज छप्पड़फाड़ कमाई की बल्कि कटरीना को एक अलग जोन में स्थापित कर दिया.

Katrina Kaif in film Namaste London
Katrina Kaif in film Namaste London

2021 में कटरीना ने अभिनेता विक्की कौशल से शादी की

पिछले दो दशक से भारत मे रहने और लंबे फिल्मी कैरियर में कटरीना कैफ के कई अभिनेताओ के साथ नाम जुड़े, खास कर सलमान खान के साथ. लेकिन कटरीना कैफ ने 2021 में अभिनेता विक्की कौशल से शादी कर सबको चौंका दिया.

Katrina Vikky Koushal Wedding
Katrina Vikky Koushal Wedding

आज कटरीना अपनी शादीशुदा जिंदगी अपने परिवार के साथ बिता रही है. उम्मीद है आने वाले समय में अभिनेत्री अपने बेहतरीन अभिनय के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आयेंगी.कटरीना कैफ को ‘द भारत नाउ परिवार’ की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news