Wednesday, January 15, 2025

Karnataka Voting 2023: जीत के दावों के साथ राजनेताओं ने किया वोट, डीके शिवकुमार ने कहा-गैस सिलेंडर की कीमत देखकर वोट डाले

बुधवार को कर्नाटक की 16वीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 20.99% मतदाताओं ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया है. मंदिरों में पूजा और वोट डालने के बाद सभी राजनेताओं ने अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा किया.

राजनेताओ ने डाले वोट

मैसूर के वरुण में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सिद्धरमेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. और फिर वोट डाला

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा मतदान करने के बाद कहा, “कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.”


बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में मतदान किया. मतदान के बाद सूर्या ने कहा-“कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वहां के लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे. कांग्रेस ने अचानक हर चीज़ की पूजा शुरू कर दी है और हम डीके शिवकुमार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की पूजा करने का स्वागत करते हैं, हमें खुशी है कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है.”


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मैंन हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है…मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है.”


वहीं कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने हावेरी के शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है.”
बसवराज बोम्मई ने कहा “मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें.”
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा, “शिग्गांव मैं लोगों से लोकतंत्र की जीत और राज्य के भविष्य के लिए वोट करने की अपील करूंगा. मुझे विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है लेकिन उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है. उनके बहुत लोग बेल पर बाहर हैं.”


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. खड़गे ने कहा, “लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए। कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी.”


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा “प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने (भाजपा) कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं. सिर्फ भाजपा को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है.”


कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने मतदान से पहले श्री केनकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. शिवकुमार ने रामनगर के कनकपुरा में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे. वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे. मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे.”
इसके साथ ही शिवकुमार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.”


वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा, “ आज प्रजातंत्र का त्यौहार है. मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि सब मतदान करें और अच्छी सरकार को लाएं, ज्यादा संख्या में मतदान करेंगे तो एक अच्छी सरकार आएगी.”


इसी तरह केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा, “हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है। मुझे खुशी है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं. लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार लाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.”


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजय नगर में मतदान किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि, “बेगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो. कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले. इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.”

वहीं शिवमोग्गा के शिकारीपुरा में वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और इस बार बीजेपी की चुनावी कमान संभलने वाले नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने मतदान किया. येदियुरप्पा ने कहा, “मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें. मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं. विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी.”

ये भी पढ़ें- Karnataka Voting 2023: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति, लेखिका सुधा मूर्ति, अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news