Thursday, December 12, 2024

Karnataka Result 2023: दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक कांग्रेस में जश्न, उड़ा गुलाल, बांटी मिठाई

कर्नाटक में कांग्रेस की मेहनत रंग लाती नज़र आ रही है. कांग्रेस 224 विधनसभा सीटो वाली विधानसभा में 113 का जादुई आकड़ा पार करती नजर आ रही है. आइये दिखाते है कैसे सुबह से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरु किया.

प्रियंका ने की शिमला के जाखू मंदिर में पूजा

सबसे पहले शनिवार सुबह चुनावी नतीजे आने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला के जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रियंका की पूजा सफल होती नज़र आ रही है. हिमाचल के बाद कर्नाटक भी कांग्रेस के हाथ आता दिख रहा है.

दिल्ली AICC कार्यालय में फोड़े गए पटाखे, बांटी गई मिठाई

वहीं दिल्ली में AICC कार्यालय में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा है.


दिल्ली में कर्नाटक चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर करने पर आतिशबाजी भी की गई.


दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक नाचते गाते भी नज़र आए.

कर्नाटक कांग्रेस ने जीत की खुशी में उड़ाया गुलाल

वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता देख पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया.


बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार के आवास के बाहर मिठाई बांटी गई.


बेंगलुरु में चुनाव मतगणना के रुझानों में कांग्रेस आगे चलने से पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया.


बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु में जश्न मना रहे हैं.

आपको बता दें कांग्रेस ने प्रदेश में एक साल पहले से चुनाव प्रचार शुरु किया था. कांग्रेस ने यहां बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था और उसे 40 प्रतिशत की सरकार का नाम दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news