बैंगुलुरु : कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों (karnataka election 2023) के लिए कांटे के मुकाबले के बीच मतदान जारी है. सुबह सात बजे से (karnataka election 2023)मतदान शुरु है और शाम 6 बजे तक पोलिंग होगी. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.सुबह से सभी पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारें लगी हैं.
कई राजनेताओं ओर गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने क्षेत्र में मतदन किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंगलुरु (karnataka election 2023) में मतदान किया.मतदान के बाद सीतारमण ने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो, कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले, इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.

समाज सेविका और लेखक सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु के जयनगर में मतदान किया. औऱ सभी से खास कर युवाओं से अनुरोध किया कि अपना मतदान जरुर करें. किसी भी लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरुरी है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है.मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी.”
#WATCH मैं हमेशा उनसे(युवाओं) कहती हूं कि आओ और मतदान करो और फिर तुम्हारे पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना तुम्हारे पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है: लेखिका सुधा मूर्ति, जयनगर, बेंगलुरु#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/w36809JlIM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
वहीं इंफोसिस के संस्थापक नाराय़ण मूर्ति ने मददान करने जयनगर के पोलिगं बूठ पर पहुंचे. अपना मतदान देने के बाद उन्होंने भी कहा कि युवाओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिये . नाराय़ण मूर्ति ने कहा कि “:यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे”
#WATCH यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति, जयनगर#KarnatakaAssemblyElection2023 https://t.co/0Hvrl3X2O8 pic.twitter.com/3f0tz7lgAj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी के शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या 102 पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद बोम्मई ने कहा कि इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है.
#WATCH मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई, शिग्गांव#KarnatakaElections pic.twitter.com/o9JoWIGR6H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रामनगर में अपना वोट दिया . वोट देने के बाद डी के शिवकुमार ने कहा – आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे. वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे.
शिवकुमार ने कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.
#WATCH पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार,… pic.twitter.com/eDs2u3GR5O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023