Sunday, December 22, 2024

Karhal by-election: फूफा-भतीजा आमने-सामने, अखिलेश का बीजेपी पर तंज बताया-‘रिश्तेदार-वादी’ पार्टी

Karhal by-election: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर “रिश्तेदार-वादी” पार्टी होने का आरोप लगाया.

बीजेपी हमसे आगे निकल गई, “रिश्तेदार-वादी” पार्टी हो गई-अखिलेश

मैनपुरी जिले के दिहुली में एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “वे हम पर परिवारवादी होने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब वे हमसे आगे निकल गए हैं और ‘रिश्तेदार-वादी’ बन गए हैं.”
यादव का यह हमला भाजपा के सपा के तेज प्रताप सिंह यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अनुजेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आया है. अनुजेश यादव सपा प्रमुख के रिश्तेदार हैं ,उनके बहनोई हैं.

Karhal by-election: मैदान में फूफा-भतीजा

अनुजेश यादव, सपा उम्मीदवार तेजप्रताप यादव के फूफा हैं. करहल सीट को 1993 से सपा का गढ़ माना जाता है. इस चुनाव में “फूफा बनाम भतीजा” मुकाबला होगा, जिसमें तेजप्रताप यादव का मुकाबला अनुजेश यादव से होगा.

बीजेपी ने अखिलेश पर किया पलटवार

अखिलेश यादव के हमले का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा, “यह रिश्तेदारों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि नीतियों की लड़ाई है, सच और झूठ के बीच की लड़ाई है, और अपराधियों और कानून का पालन करने वालों के बीच की लड़ाई है.”
उन्होंने कहा, “एक बार मैं बगल के अलीगढ़ जिले में था और अक्सर पुलिस मैनपुरी से अपराधियों को गिरफ्तार करती थी या इसके विपरीत. लेकिन पिछले सात सालों में, क्या आपने मैनपुरी में ऐसी किसी गिरफ्तारी या अपहरण की घटना के बारे में सुना है?”
अरुण ने कहा, “ऐसा क्यों? क्योंकि यह वही कानून है, लेकिन लागू करने वाला बदल गया है. यह वही बुलडोजर है, जिसे अब सही ड्राइवर मिल गया है.”

13 नवंबर को होगा उप चुनाव के लिए मतदान

उत्तर प्रदेश में करहल सहित नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवान (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं. करहल (मैनपुरी) सीट का प्रतिनिधित्व अखिलेश यादव करते थे, जिन्होंने कन्नौज से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट खाली कर दी थी.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू AIIMS रायपुर के दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल, “चिकित्सक हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ काम करें”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news