Thursday, February 6, 2025

Karan Deol wedding: पोते की शादी में दादा धर्मेंद्र का डांस, बारात में पिता सनी देओल भी थिरके

सनी देओल के बेटे करण देओल और उनकी प्रेमिका दृष्टि आचार्य रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.
करण देओल और दृष्टि आचार्य की मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई. जहां करण क्रीम की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में दूल्हे बने, वहीं दृष्टि ने लाल रंग का लहंगा पहना था. साथ में दृष्टि ने एक विशाल मांगटीका और सोने का हार भी पहना था. जोड़े की पहली तस्वीर में उन्हें अपने विवाह समारोह से पहले पवित्र अग्नि के चारों ओर बैठे हुए दिखा जा सकता है.

बारात में नाचे दादा धर्मेंद्र

वहीं शादी से पहले करण की बारात भी बड़ी शानदार थी. करण घोड़े पर सवार थे तो बरातियों में चाचा बॉबी देओल, सनी देओल, दादा धर्मेंद्र साथ कई सितारे नज़र आए. दादा तो पोते की शादी में इतने खुश थे कि झूम के नाचे.


बेटे संग पिता सनी देओल ने भी किया डांस

बारात के पहले दुल्हा बने बेटे के साथ पिता सनी देओल भी नाचते हुए नज़र आए.

करण के संगीत में चाचा चाची ने लगाई रौनक

वहीं. संगीत सेरेमनी में दूल्हे के चाचा-चाची का रोमांटिक डांस करते बड़े क्यूट लगे. बॉबी देओल और तान्या देओल ने करण देओल के संगीत में डांस कर समा बंध दिया.


रणवीर ने भी बॉवी संग किया डांस

वहीं करण के शादी की पहले की रस्मों में रणवीर को बॉबी देओल के साथ डांस करता देख लोग बोल रहे है कि , रणवीर सचमुच में हर पार्टी की जान हैं.

ये भी पढ़ें- Railways: ट्रेनों की हालत को लेकर केंद्र पर बरसे RJD और केजरीवाल, कहा-ट्रेन को बना दिया है ‘यातना केंद्र’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news