Kanwar Yatra Accident:वैशाली के हाजीपुर में कावड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां डीजे ट्रॉली के 11 हज़ार वॉल्ट के तार से छू जाने पर 9 कांवरियों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी नवयुवक है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांवरियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है.
सुल्तानपुर गांव में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना औधोगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. मरने वाले सभी कम उम्र के युवक है. जो डीजे ट्रॉली के ऊपर सवार हो कर पहलेजा घाट जा रहे थे जहाँ से जल लेकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक कर रहे थे जब ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि जलाभिषेक के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे सिस्टम रखी गाड़ी का का हॉर्न सट गया जिससे यह हादसा हो गया. आग लगते ही डीजे ट्रॉली धू-धू कर जल गई.
Kanwar Yatra Accident: दो गांवों में पसरा मातम
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाया तब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. बताया गया कि मरने वालों में चार सुल्तानपुर गांव के जबकि बाकी चार नगर थाना क्षेत्र के जढूआ बढई टोला के रहने वाले थे. वहीं घटना के बाद मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. लेकिन लोगों के आक्रोश के चलते घण्टों बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मियों ने तुरंत लाइन नहीं काटी. जिसके कारण लोगों को बचाया नहीं जा सका.
मरने वाले कावड़ियों के नाम है-
1-रवि कुमार, पुत्र धर्मेंद्र पासवान
2-राजा कुमार, पुत्र स्व लाला दास
3-नवीन कुमार, पुत्र स्वर्गीय फुदेना पासवान,
4-अमरेश कुमार, पुत्र सनोज भगत,
5-अशोक कुमार, पुत्र मंटू पासवान,
6-चंदन कुमार, पुत्र चंदेश्वर पासवान,
7-कालू कुमार, पुत्र परमेश्वर पासवान,
8-आशी कुमार, पुत्र मिंटू पासवान,
9-अमोद कुमार, पुत्र देवीलाल