Monday, December 23, 2024

Kangana Ranaut ने इमरजेंसी की डेट को किया रिवील, कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को देगी टक्कर

बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ‘इमरजेंसी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने, अब अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मंगलवार को सुबह कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसके साथ ही उन्होंने रिलीज डेट भी रिवील कर दी. ‘इमरजेंसी’ में लीड रोल कर रहीं कंगना ने ही फिल्म लिखी है और इसे डायरेक्ट भी किया है.

Kangana Ranaurt and Kartik Aryan
                                      Kangana Ranaut and Kartik Aryan

कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा कि ‘भारत के सबसे बुरे दौर की कहानी’ थिएटर्स में आ रही है. फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘भारत के सबसे काले समय के पीछे की कहानी को उजागर करें. 14 जून 2024 को इमरजेंसी की घोषणा. सबसे खूंखार और उग्र प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने से इतिहास जीवंत हो उठता है. इमरजेंसी 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में.’

 

Kangana Ranaut और कार्तिक का क्लैश

कंगना की यह फिल्म अब 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म के पोस्टर में कंगना इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आ रही हैं. हालांकि, टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ पहले से ही 14 जून को थिएटर्स में रिलीज के लिए शिड्यूल है. ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान के साथ कार्तिक इस फिल्म में काम कर रहे हैं. कार्तिक की फिल्म, भारत के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है.

ये भी पढ़ें : Shahid Kapoor की फिल्म ‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ ने फैंस के बीच मचाया धमाल

यह फिल्म पहले नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी. प्रशंसकों को इसकी जानकारी देते हुए कंगना ने लिखा था, ‘प्रिय दोस्तों, मुझे एक महत्वपूर्ण घोषणा करनी है, इमरजेंसी फिल्म मेरे पूरे जीवन की सीख और कमाई का चरम है. इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक व्यक्ति के रूप में मेरी योग्यता और चरित्र की परीक्षा है. हमारे टीजर और अन्य इकाइयों को सभी से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हम सभी को प्रोत्साहित किया. मेरा दिल खुशी से भरा है और मैं जहां भी जाती हूं, लोग मुझसे इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं.’

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news