Thursday, November 7, 2024

Arvind Kejriwal Bail से इंडिया गठबंधन में खुशी की लहर,कल्पना सोरेन बोली- तानाशाही ताकतों को यह दिखाना है…

नई दिल्ली , Arvind Kejriwal Bail :  दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ही सही लेकिन जमानत मिलने पर  आम आदमी पार्टी ही नही इंडिया गठबंधन के सभी दलों में खुशी की लहर है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को बधाई दी है.

Arvind Kejriwal Bail पर कल्पना सोरेन ने लिखा पोस्ट 

सोशल मीडिया एक्स पर कल्पना सोरेन ने लिखा कि “ तानाशाही ताकतों को यह दिखाना है कि देश बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के संविधान के अनुसार ही चलेगा. आज अंतरिम बेल मिलने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई और जोहार. उनकी संघर्ष की साथी सुनीता जी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी हार्दिक बधाइयां. मैंने पहले ही कहा था तानशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरू हो गया है. मैं यह भी कह देना चाहती हूं कि अगर किसी को आदिवासी पसंद नहीं है, किसी को अगर आंख से आंख मिलाकर अपना हक मांगने वाला आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक अच्छा नहीं लग रहा है तो उन्हें अपनी आदत बदलनी होगी. झारखण्ड झुकेगा नहीं! INDIA रुकेगा नहीं! लड़ेंगे और जीतेंगे… जय झारखण्ड…

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन हैं जेल में

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 100 करोड़ के मनी लांड्रिंग के आरोपी अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम जमानत के बाद अब कल्पना सोरेन को भी अपने पति हेमेंत सोरेन की जमानत को लेकर उम्मीद जगी है. भ्रष्टाचार के आरोप में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी से जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी के  लिए चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दिया है, वहीं हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी है.

केजरीवाल को जमानत के बीच ED ने दाखिल की चार्जशीट

एक तरफ दिल्ली सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है,वहीं केजरीवाल को एक बार लपेटे में लेने के लिए प्रवर्तन निदेशायल ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में  सफ्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है  सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस चार्जशीट में के कविता के साथ साथ चनप्रीत सिंह , दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमारऔर अरविंद सिंह के नाम शामिल हैं, खबर है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बाद में आरोपपत्र दाखिल किया जायेगा.फिलहाल इस चार्जशीट मे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नाम नहीं है.

ये भी पढ़े:- Arvind Kejriwal: “मैंने जल्द ही वापस आने का वादा किया था, मैं यहां हूं, “ कल (शनिवार) को समर्थकों को सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस पर आने के लिए…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news