Monday, December 23, 2024

भोलेनाथ के भक्ति में कल्लू ने गाया “शिव के मन भावे”, दीवाने हुए फैंस

भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू सावन के महीने में एक और धमाकेदार गाना महादेव के भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किया है. गाने के बोल है “शिव के मन भावे”, जिसे सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. कल्लू के इस गाने को 1 दिन में 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया और उसके भी उसकी संख्या हर मिनट तेजी से बढ़ रही है. कल्लू इस सावन एक से बढ़कर एक भगवान शिव के लिए गाना गा चुके हैं. यह गाना उन सब से अलग और भक्तिमय हैं, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है और वह उसकी सराहना कर रहे हैं.

वही गाना “शिव के मन भावे” को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने बताया कि भगवान शिव सबों के मनों में बसते हैं. हमने अपने इस गाने के जरिए उनकी भक्ति और महिमा का बखान किया है. इसलिए यह शिव भक्तों के साथ भोजपुरी के श्रोताओं को भी खूब पसंद आ रहा है. बाबा के गीत बेहद सुरीले और भक्ति भाव से ओतप्रोत है जिन्हें गाने में भी आंतरिक स्थिरता का बोध होता है. गाना “शिव के मन भावे” ऐसा ही एक बेहतरीन गाना है. आप सभी गाने को सुने और खूब प्यार और आशीर्वाद दें. वही सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से कहा गया है कि गाने का कांटेक्ट जो भी हो, क्वालिटी से समझौता नहीं. हमने एक हमने एक माइलस्टोन सेट किया है और उसके साथ सारेगामा भोजपुरी रिलीज होने वाले सभी गाने आगे बढ़ रहे हैं. यह गाना भी उसमें खास है.

गौरतलब है कि “शिव के मन भावे” गाना में जहां अरविंद अकेला कल्लू के सुरीले स्वर है. वही इसके म्यूजिक वीडियो में कल्लू और निशा वर्मा की शानदार उपस्थिति दर्शकों को पसंद आ रही है. इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी है जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news