Friday, November 8, 2024

गोरखपुर में रविकिशन के खिलाफ Kajal Nishad लड़ेंगी चुनाव, जानिये कौन हैं काजल निषाद ?

गोरखपुर :लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोर- शोर पर है. ऐसे में 30 जनवरी 2024 को समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद, अनु टंडन, राम प्रसाद चौधरी से लेकर काजल निषाद के नाम इस सूची में शामिल है. मगर काजल निषाद Kajal Nishad एक ऐसा नाम है जिसपर लोगों की नजरें थम गई हैं. क्योंकि सपा ने इन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा है.वर्तमान में गोरखपुर से रवि किशन सांसद हैं.मनोरंजन जगत से आने वाली काजल निषाद आखिर कौन है? आइए जानते हैं काजल निषाद के बारे में.

Kajal Nishad गोरखपुर की रहने वाली हैं

काजल निषाद राजनीति के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही हैं.जिन्होंने ‘लापतागंज’ जैसी कॉमेडी शो में काम किया है तो कई भोजपुरी फिल्मों में छाप छोड़ चुकी हैं. काजल निषाद का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ लेकिन वह करियर के लिए मुंबई आ गई और यहीं फिल्मों की और शोज़ में काम किया.साल 2009 में उन्होंने ‘लापतागंज’ शो में ‘चमेली’ के रोल से कैरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भोजपुरी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म ‘शादी ब्याह’ थी.काजल निषाद को करियर के दौरान साथ मिला संजय निषाद का,जो पेशे से भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर है.एक्ट्रेस के पति गोरखपुर के रहने वाले हैं.

2024 लोकसभा में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं काजल

लोकसभा चुनाव 2024 में काजल अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने राजनैतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी. कांग्रेस की टिकट से उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2012 लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2021 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में काजल निषाद की एंट्री हुई थी. साल 2022 में काजल ने कैंमिपयरगंज सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने अप्रैल 2023 में भी काजल निषाद पर दाव खेला था.सपा ने गोरखपुर में मेयर पद के लिए काजल को प्रत्याशी बनाया था लेकिन यह चुनाव भी हार गई थी और उन्होंने भाजपा पर वोटो की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.तीसरे साल में जाकर उन्हें सपा ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अब देखना यह होगा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है या हार लेकिन यह जरूर साफ है कि आज की तारीख में काजल के पास कई सालों का राजनीतिक अनुभव है. जिसका फायदा और फेमस पर्सनालिटी होने का लाभ जरूर मिल सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news