Saturday, November 23, 2024

Kaimur: गंगा में रुद्राक्ष का अभिषेक कराने के लिए निकली रथ यात्रा, शिव को प्रसन्न करने के लिए बनेगा शिवलिंग

कैमूर (रिपोर्टर अजीत कुमार) बिहार में कैमूर (Kaimur) जिले के मोहनिया के एमपी कालेज में महायज्ञ में कुंड की स्थापना के लिए गंगाजल और मिट्टी लाने के लिए चेनारी के पूर्व विधायक लल्लन पासवान भभुआ पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद भाजपा के रामगढ़ विधानसभा पूर्व विधायक अशोक सिंह, मोहनिया पूर्व विधायक निरंजन राम, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल साध्वी लक्ष्मी माता ने रथ के साथ बक्सर के लिए रवाना हुए.

उनके कार्यकर्ता खुद बक्सर जाकर वहां की मिट्टी और जल लेकर मोहनिया लौटेंगे चारो तरफ से एकत्र की गई मिट्टी से राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी, महायज्ञ का पूरा इंतज़ाम यज्ञ समिति के संयोजक राकेश कुमार सिंह की ओर से हो रहा है.

ये भी पढ़ें: INDIA Alliance Protest: राहुल का बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी के सांसद…

Kaimur: यज्ञ में सवा पांच लाख रुद्राक्ष से बनेगी शिवलिंग

साध्वी लक्ष्मी माता के मुताबिक इस महायज्ञ में निम्न संकल्प लिए जाएंगे, जिसके बाद अपने आप ही देश सुरक्षित हो जाएगा. महिला के सम्मान के संविधान की रक्षा का, हर नागरिक के वोट करने का, पर्यावरण बचाने का, स्वच्छ भारत रखने का, भ्रष्टाचार से मुक्ति का और आख़िर में आतंकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्ति का संकल्प लेंगे. वहीं इस यज्ञ में सवा पांच लाख रुद्राक्ष से शिवलिंग बनाई जाएगी. यज्ञ 24 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर को समाप्त होगा. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता दीनानाथ सिंह, तरुण सिंह के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news