Tuesday, December 24, 2024

Kaimur: एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे PDS दुकानदार

कैमूर (रिपोर्टर – अजीत कुमार) बिहार के कैमूर जिले  PDS दुकानदार हड़ताल प जाने की तैयारी में हैं. इस सिलसिले में कैमूर के   दुर्गावती में All India Fair Price Dealers Association के बैनर के तले सभी PDS दुकानदारों ने बैठक की है, ऐऔर इसमें अपनी मांगों को पूरा करने का मांग रखी.  बैठक में सभी PDS दुकानदारों ने आगामी एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. .ये सभी पीडीएस दुकानदार दिल्ली तक जाकर घरना प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. 16 जनवरी को दिल्ली पहुंच कर संसद भवन का भी घेराव भी करेंगे.

All India Fair Price Dealers Association के बैनर के तले सभी PDS दुकानदार
All India Fair Price Dealers Association के बैनर के तले सभी PDS दुकानदार

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: इंडिया गठबंधन से नाराज़ नहीं हूं-किसी पद की लालसा नहीं है-सीट शेयरिंग जल्दी तय होनी चाहिए

PDS दुकानदार : हमारे साथ अन्याय कर रही है केंद्र सरकार

आपको बता दें कि बैठक में शामिल डीलर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमजान अंसारी ने बताया की एक जनवरी से हम सभी डीलर संघ के लोग हड़ताल पर जाएंगे. इसकी वजह ये है कि सरकार न तो हम लोगों का मानदेय बढ़ा रही है और न ही  कमीशन बढ़ा रही है. सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलती थी उसे भी खत्म कर दिया गया है . केंद्र सरकार हमलोगों के साथ घोर अन्याय कर रही है और अब हम सभी को इंसाफ चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news