Monday, December 23, 2024

K K Pathak on leave : लंबी छुट्टी पर गये केके पाठक, सीएम के प्रधानसचिव ने संभाला शिक्षा विभाग का कार्यभार

पटना K K Pathak on leave : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ( ACS)  के के  पाठक लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी छुट्टी का आवेदन मंजूर कर लिया गया है. के के पाठक की जगह पर बिहार में शिक्षा विभाग का प्रभार सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को दिया गया है.

Bihar Government Letter  KK Pathak
Bihar Government Letter KK Pathak

 

K K Pathak on leave : 28 दिन के अवकाश पर गये के के पाठक

एसीएस के के पाठक 3 जून से 30 जून तक अर्जित अवकाश पर रहैंगे.सरकार ने आज एक चिट्ठी जारी करके के के पाठक के छुट्टी पर जाने की जानकारी दी है .इस चिट्ठी में बताया गया है कि के के पाठक की छुटटी 03-06-2024 से 30-06-2024 तक के लिए स्वीकृत की गई है.

के के पाठक ने छुट्टी पर जाने के लिए दिया था आवेदन  

बिहार सरकार में शिक्षा शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने लंबी छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन किया था. के के पाठक के छुट्टी पर जाने के पीछे की वजहों को स्कूल के टाइमिंग विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में सभी स्कूलों को 8 जून तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था, जिसे के के बाठक ने  संसोधित करके  शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि के के पाठक के इस कदम से सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं.  इसके बाद ही के के पाठक ने अर्जित अवकाश के लिए आवेदन दिया था.  यहां एक और मामला सामने आया.माना जा रहा है कि के के पाठक के छुट्टी पर जाने की एक वजह ये भी हो सकती है .

के के पाठक के भरोसेमंद अधिकारी को नहीं मिला एक्सटेंश

दरअसल बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव 31 मई को रिटायर होने वाले थे. के के पाठक ने कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के एक्सटेंश के लिए अनुशंसा की थी , जिसे बिहार सरकार ने नहीं माना और एक्सटेंशन नहीं मिली. बताया जाता है कि कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव केके पाठक के भरोसेमंद अधिकारी रहे हैं.

क्या के के पाठक की होने वाली है विदाई ?

अब लाख टके का सवाल ये है कि क्या के के पाठक छुट्टी से लौटकर वापस अपने पद पर आयेंगे या सरकार छुट्टी के दौरान ही उन्हें विदा कर देने के मूड में है. बिहार सरकार के गलियारों में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि के के पाठक की लंबी छुट्टी को विभाग कही परमानेंट छुट्टी में ना बदल दे.

ये भी पढ़े :- Arvind Kejriwal : तिहाड़ वापसी के लिए घर से निकले सीएम अरविंद केजरीवाल, पहले पहुंचे ऱाजघाट, फिर किये हनुमान जी के दर्शन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news