Friday, December 27, 2024

भगवान भोलेनाथ के दरबार पहुंचे झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का लिया जायजा

बक्सर: शुक्रवार को रांची झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ एस एन पाठक ब्रह्मपुर के सुप्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. उनके साथ बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, एसडीएम कुमार पंकज, डीडीसी महेन्द्र पाल मौजूद रहें. जहां मंदिर के पुजारी आचार्य उमलेश पांडेय और अक्षयगोपाल पांडेय ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर भोले नाथ की पूजा अर्चना कराई गयी. इसके बाद बिहार सरकार द्वारा मंदिर के जिर्णोंधार के लिए चलाई जा रही योजना का जायजा न्यायमुर्ति डा. एसएन पाठक ने मंदिर के जिर्णोंधार के लिए चल रहे कार्याे का जायजा लिए उनके द्वारा संतुष्टी जाहिर की गई.

वहीं श्रावण मेले के लिए डीएम एसपी को कई दिशा निर्देश दिया गया। जाम की समस्या से निजात, कावरियों को मंदिर तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए डीएम-एसपी को जज एसएन पाठक ने कई निर्देश दिए.
बक्सर के रहने वाले है न्यायमूर्ति डॉ. शिवानंद पाठक झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ. शिवानंद पाठक बिहार में बक्सर जिले के भरखर गांव के निवासी है. वे झारखंड के उच्च न्यायालय के न्यायधीश की कुर्सी पर विराजमान हुए. जज पाठक की प्रारंभिक शिक्षा भरखर गांव के स्कूल में हुई. उसके बाद पटना के संत माइकल स्कूल से हायर सेकेंडरी करने के बाद बीएन कॉलेज पटना से इन्होंने एलएल बी और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. उसके बाद पटना उच्च न्यायालय में वकालत करने लगे. बिहार झारखंड बंटवारे के बाद रांची चले गए और वहां 16 वर्ष तक वकालत करने के बाद इन्हें जज के रुप में चुना गया. वकालत के दौरान इन्होंने कई बड़े केस में जीत हासिल की है. न्यायधीश बनने के बाद भी इनका गांव से जुड़ाव कम नही हुआ. इनके बड़े भाई शमशेर पाठक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वे स्थानीय स्तर पर होने वाली सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक व परोपकारी कार्याे में बढ़ चढ़कर सहभागिता दर्ज करते हैं.

नौ करोड़ की योजनाओं की सीएम ने दी सौगात

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 जुलाई 2022 को ब्रह्मपुर के सुप्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का वर्चुअल मोड में योजनाओं का शुभारंभ करते हुए इस ऐतिहासिक स्‍थल के जिर्णोंधार के लिए लगभग 9 करोड़ रूपए आवंटित किए थे. मुख्यमंत्री स्वयं ब्रह्मपुर के सुप्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में कई बार पूजा अर्चना कर चुके है.

बाबा ब्रह्मेश्‍वरनाथ स्‍टेशन होगा नाम

सीएम ने कहा कि बाबा ब्रह्मेश्‍वर नाथ मंदिर का विकास होगा। साथ ही उससे सटे रघुनाथपुर स्‍टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्‍वर नाथ स्‍टेशन करने का प्रस्‍ताव रेल मंत्रालय को सरकार की ओर से भेजा जाएगा. उन्‍होंने कहा कि धा‍र्मिक स्‍थलों को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है. हिंदू धर्म हो या मु‍स्लिम समुदाय से जुड़े धर्मस्‍थल, सभी के रखरखाव व विकास की योजना सरकार ने बनाई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news