J&K Election Date : जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान 20 अगस्त तक कर सकता है .सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव अक्टूबर से लेकर नवंबर तक हो सकते हैं औऱ चुनाव के लिए मतदान 6 फेज में कराये जायेंगे. 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रदेश में होने वाला ये पहला विधानसभा चुनाव होगा.
CEC Rajiv Kumar hails the enthusiastic response to the General Elections 2024 and appeals to the people of J&K to take this positive trend forward & set new benchmarks #JammuAndKashmirPressConference #ECI #Elections2024 pic.twitter.com/YtBOy1Pfzw
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 10, 2024
J&K Election Date से पहले जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर आज गृहमंत्रालय में बैठक
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आज चुनाव आयोग केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात करेगा और वरिष्ठ अधिकारियो के साथ राज्य की ताजा स्थिति की समीक्षा होगी. आज ये तय होगा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल ठीक है या नहीं.
हाल ही में चुनाव आयोग ने किया था जम्मू-कश्मीर का दौरा
जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए सही माहौल के पता लगाने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने 9 अगस्त को राज्य का दौरा किया था. जम्मू कश्मीर का दौरा करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बाहरी हो या आंतरिक, कोई भी ताकत चुनावी प्रक्रिया को रोक नहीं सकती है. चुनाव आयोग ने उम्मीद जाहिर की कि जम्मू-कश्मीर के लोग देश तोड़ने वालीं शक्तियों को करारा जवाब देंगे.
“कोई भी अंदरूनी ताकत या बाहरी ताकत अगर दखल अंदाज़ी करके ये सोचती हैं कि हम चुनाव को Derail कर सकते हैं, तो नहीं कर सकते”, CEC राजीव कुमार #JammuAndKashmirPressConference#ECI #Elections2024 pic.twitter.com/a7o5vxFXFf
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 9, 2024
जम्मू कश्मीर में दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू ने प्रदेश के युवाओ के साथ #RunForDemocracy कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में युवा मतदाता बाहर आये और चुनाव के लिए जोश दिखाते हुए देखे गये. कार्यक्रम के दौरान युवा मततदाता ये कहते नजर आये कि ‘हम हैं गौरवान्वित मतदाता – जम्मू-कश्मीर लोकतंत्र की भावना के साथ खड़ा है.
J&K की वादियों में युवाओं ने बढ़ायी जम्हूरियत की शान 🌟🚴♀️
The #RunForDemocracy, led by CEC Rajiv Kumar and ECs Gyanesh Kumar & SS Sandhu, saw young voters passionately chanting, ‘We are the proud voters.’ J&K stands tall in the spirit of democracy!🙌✨#ECI pic.twitter.com/pcXrFKUPrz
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 10, 2024