Friday, January 16, 2026

बड़ी खबर: ED दफ्तर ही पहुंच गई रांची पुलिस! आमने-सामने दो बड़ी एजेंसियां, छावनी बना इलाका

Ranchi Police : प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार की सुबह रांची पुलिस अचानक पहुँच गई. एयरपोर्ट थाना के साथ अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ पुलिस अधिकारी ED दफ़्तर में जाँच कर रहे है.

बता दे कि पेय जल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज करावाया था. जिसमे ED अधिकारियों पर मारपीट के साथ जबरन बयान दर्ज कराने कि बात कही गई थी. केस दर्ज होने के 24 घंटे बाद रांची पुलिस ने जाँच तेज कर दी और अब ED के दफ़्तर तक पहुँच गई.हलाकि ED के अधिकारी अभी कार्यालय में मौजूद नहीं है.

 

Latest news

Related news