Jharkhand Rains: झारखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़क मार्ग बह गए, पेड़ उखड़ गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गए है. हालांकि, आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि रांची में हुए एक बच्चे की मौत के अलावा अब तक राज्य के किसी भी हिस्से से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आईएमडी ने भारी कई इलाकों में बारी बारिश की चेतावनी जारी की
वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने 3 अगस्त यानी आज झारखंड में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम झारखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
सुबह 5:30 बजे तक मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के गया से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और झारखंड के डाल्टनगंज से 60 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में एक दबाव क्षेत्र स्थित है. अगले 48 घंटों में इस सिस्टम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे उत्तर-पश्चिम झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ प्रभावित होंगे.
Jharkhand Rains:सभी स्कूल बंद, एनडीआरएफ की टीमें तैनात
भारी बारिश की चेतावनी के चलते झारखंड सरकार ने पहले ही आदेश दे दिया है कि बारिश के मद्देनजर शनिवार को सभी स्कूल बंद कर दिए जाए. इसके अलावा गुरुवार से हो रही लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं. अधिकारियों ने बताया कि वहां स्थिति नियंत्रण में है.
रांची के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
रांची में कई निचले इलाके बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. शुक्रवार शाम को रांची शहर के सदर थाना अंतर्गत बांधगारी इलाके से एनडीआरएफ के जवानों ने करीब 40 लोगों को बचाया था. वही, पिस्का मोड़ के पास दीवार गिरने से स्कूली छात्र अश्विनी की मौत हो गई. रांची के मांडर इलाके में एक सड़क का डायवर्सन बह गया. शनिवार सुबह राजधानी में कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए.
रांची नगर निगम (आरएमसी) ने शहर के निवासियों के लिए जलभराव के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं.
गुमला में पांच गांवों के करीब 15,000 लोग प्रभावित
वहीं, गुमला में भारी बारिश में कम से कम तीन सड़क मोड़ बह गई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि गुमला और लोहरदगा को जोड़ने वाले कंदरा गांव के पास एक सड़क मोड़ बह गया, जबकि चैनपुर ब्लॉक में एक सड़क मोड़ बह गया, जिससे पांच गांवों के करीब 15,000 लोग प्रभावित हुए. जिले के कई निचले इलाकों के गांवों में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
रजरप्पा मंदिर में अलर्ट जारी
रामगढ़ में दामोदर और भैरवी नदियों में जलस्तर बढ़ने के चलते प्रशासन ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रजरप्पा मंदिर में अलर्ट जारी कर दिया है. मंदिर के मुख्य पुजारी अजय पंडा ने बताया कि श्रद्धालुओं को दामोदर नदी के किनारे बने निकास द्वार पर जाने से बचने को कहा गया है.
रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर चंदन कुमार ने सभी छह प्रखंडों के अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ को तैयार रखा गया है.
धनबाद में भी कई इलाके जल मग्न
धनबाद में भारी बारिश के कारण बेकारबांध के पास ग्रेवाल कॉलोनी, भूली में नवाडीह नंदन रेजीडेंसी, धैया में मंगल विहार कॉलोनी, मैथन में शिवलीवारी कॉलोनी जैसे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि जलभराव को दूर करने के लिए विभिन्न स्थानों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-2024 Paris Olympics: मनु भाकर रिकॉर्ड मेडल हैट्रिक से चूकीं, लेकिन 2 मेडल जीत रच दिया ओलंपिक इतिहास