Jharkhand IT Raid: शनिवार को आयकर विभाग के झारखंड CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी को लेकर झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, “रेड पड़ना शुरू हो गया. भाजपा का एक नया कैडर मैदान में निकल आया. कोई बात नहीं…देखते हैं.”
#WATCH बहरागोड़ा (झारखंड): आयकर विभाग द्वारा झारखंड CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी को लेकर झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, “रेड पड़ना शुरू हो गया। भाजपा का एक नया कैडर मैदान में निकल आया। कोई बात नहीं…देखते हैं।” pic.twitter.com/pW9PscW93K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
Jharkhand IT Raid:श्रीवास्तव से जुड़े 16-17 स्थानों पर छापे
झारखंड में पहले चरण के मतदान में से चार दिन पहले आयकर विभाग ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी की.
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों ने श्रीवास्तव से जुड़े 16-17 स्थानों पर छापे मारे, जिनमें उनके परिवार के सदस्यों के आवास और करीबी सहयोगियों की संपत्तियां भी शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें रांची में सात और जमशेदपुर में नौ जगहें शामिल हैं, जिसमें जमशेदपुर स्थित अंजनिया स्टील के कार्यालय और अन्य संबंधित प्रतिष्ठान शामिल हैं.
यह छापेमारी कथित तौर पर कर चोरी के आरोपों के चलते की गई है, जिसमें विभाग को मिली जानकारी से पता चला है कि श्रीवास्तव कर संबंधी विसंगतियों में शामिल हैं, जिसके कारण विभागीय कार्रवाई तेजी से की गई.
किसी को लूट की छूट नहीं है- सांसद निशिकांत दुबे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “…5 साल में ऐसा क्या हो गया कि एक जूनियर इंजीनियर की पत्नी 10 कंपनियों में निदेशक की भूमिका पर हैं?… ये दिखाता है कि हेमंत सोरेन और उनके आस-पास के लोग हैं वो सभी बाहरी हैं… किसी को लूट की छूट नहीं है और ये सभी लोग सलाखों के पीछे जाएंगे.”
Jharkhand election में मतदान दो चरणों में होंगे
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे – 13 नवंबर और 20 नवंबर – और मतगणना 23 नवंबर को होगी. पहले चरण में मतदान करने वाली 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई, जिसमें अब तक तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं. कुल मिलाकर, 2.60 करोड़ लोग विधानसभा चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Pollution: AQI हुआ ‘बहुत खराब’, आनंद विहार और अन्य हॉटस्पॉट पर ‘ड्रोन से पानी का छिड़काव’ शुरू