Jharkhand election: झारखंड में विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले तीन पूर्व विधायकों समेत कई भाजपा नेता सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गए.
सोमवार को पाला बदलने वाले पूर्व विधायक लोइस मरांडी, कुणाल सारंगी और लक्ष्मण टुडू थे. यह घटनाक्रम तीन बार के भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी के नेता उमाकांत रजक के झामुमो में शामिल होने के बमुश्किल दो दिन बाद हुआ है.
हेमंत सोरेन ने किया लोइस मरांडी का स्वागत
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सारंगी ने पीटीआई से कहा, “हम आज झामुमो में शामिल हो गए.”
भाजपा की पूर्व विधायक लोइस मरांडी ने 2014 में दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5,262 मतों से हराया था. लोइस के झामुमो में शामिल होने के तुरंत बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
सोरेन ने एक्स पर लिखा, “हम पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता आदरणीय लोइस मरांडी जी का जेएमएम परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं.” 2019 में, सोरेन ने दुमका सीट 13,188 मतों के अंतर से जीती थी. हालांकि, उन्होंने सीट खाली कर दी और बरहेट निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा. उनके भाई बसंत सोरेन ने उपचुनाव में पार्टी के गढ़ दुमका में मरांडी को 6,842 से अधिक मतों से हराया था.
मरांडी ने भाजपा में “उपेक्षा” और बढ़ती गुटबाजी को लेकर लिखा ख़त
सूत्रों ने बताया कि लोइस मरांडी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में उनका ध्यान अपने जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की “उपेक्षा” और भाजपा में बढ़ती गुटबाजी की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने बताया कि कैसे भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार 2014 में दुमका सीट जीती, जिसे झामुमो का गढ़ माना जाता है.
सारंगी ने डेढ़ महीना पहले छोड़ दी थी बीजेपी
सारंगी ने झारखंड इकाई के प्रवक्ता पद से हटने के करीब डेढ़ महीने बाद जुलाई में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में विभिन्न संगठनात्मक और जन-उन्मुख मुद्दों का हवाला देते हुए भाजपा झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना त्यागपत्र भेजा.
सारंगी ने महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने के अपने प्रयासों के बावजूद पार्टी नेतृत्व के “उदासीन दृष्टिकोण” पर भी निराशा व्यक्त की थी.
उन्होंने कहा था, “मैंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था, उम्मीद थी कि पार्टी नेतृत्व मेरी चिंताओं का समाधान करेगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.”
लक्ष्मण टुडू समेत कई और नेता भी हुए शामिल
वहीं बात लक्ष्मण टुडू की करें तो उन्होंने 2014 में घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र से जेएमएम के रामदास सोरेन को 6,403 मतों के अंतर से हराया था.
जेएमएम में शामिल होने वाले अन्य लोगों में सरायकेला से भाजपा नेता गणेश महली, बास्को बेसरा और बारी मुर्मू शामिल हैं. तीन बार के भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी के नेता उमाकांत रजक 18 अक्टूबर को जेएमएम में शामिल हुए.
Jharkhand election में मतदान दो चरणों में होंगे
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे – 13 नवंबर और 20 नवंबर – और मतगणना 23 नवंबर को होगी. पहले चरण में मतदान करने वाली 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई, जिसमें अब तक तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं. कुल मिलाकर, 2.60 करोड़ लोग विधानसभा चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं.