Friday, March 14, 2025

झारखंड: अपने घर IT रेड पर बोले कांग्रेस विधायक जयमंगल, “जो बीजेपी की बात नहीं मानेगा उसके यहां होगी रेड”

झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की ख़बर है. खुद विधायक कुमार जयमंगल में मीडिया के सामने आकर रेड की जानकारी दी. विधायक ने बताया की उनके बेरमो और पटना दोनों घरों पर रेड हुई है. विधायक ने अपने घर रेड को बीजेपी की रेड बताया और कहा कि जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड की जाएगी


विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि वो IT की रेड में सहियोग कर रहे है, उनसे जो भी पूछ रहे हैं मैं उनका जवाब दे रहा हूं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सरकार गिराने की कोशिश का लगाया था आरोप
गुरुवार को अवैध खनन मामले में ईडी के समन पर बोलते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हेमंत सोरेन ने कहा था कि “वतर्मान की गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र सरकार बनने के बाद से शुरू हुआ था. कई बार हमारे विरोधियों ने अपनी चाल को अंजाम देने का काम किया और हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है”
हेमंत सोरेन ने कहा था कि इन लोगों (बीजेपी) ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है. यह लोग कभी नहीं चाहते कि यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े. इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़ लगती है.
हेमंत सोरेन ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि “अगर हमने गुनाह किया तो सीधा गिरफ़्तार करो. इन्होंने ED, भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है. झारखंडियों से डर लगता है? अभी हमने कुछ किया भी नहीं, जब झारखंडी अपनी चीज़ों पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं की आपको सीर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news