झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की ख़बर है. खुद विधायक कुमार जयमंगल में मीडिया के सामने आकर रेड की जानकारी दी. विधायक ने बताया की उनके बेरमो और पटना दोनों घरों पर रेड हुई है. विधायक ने अपने घर रेड को बीजेपी की रेड बताया और कहा कि जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड की जाएगी
#WATCH यह आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है, मेरे बेरमो आवास और पटना आवास पर छापेमारी की जा रही है। जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड किया जाएगा: झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर चल रही छापेमारी पर विधायक कुमार जयमंगल pic.twitter.com/z73DqSnoO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि वो IT की रेड में सहियोग कर रहे है, उनसे जो भी पूछ रहे हैं मैं उनका जवाब दे रहा हूं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH यह IT की रेड नहीं भाजपा की रेड है, वे जो भी पूछ रहे हैं मैं उनका जवाब दे रहा हूं। सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है: झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर चल रही छापेमारी पर विधायक कुमार जयमंगल pic.twitter.com/TYSpeqIoS9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सरकार गिराने की कोशिश का लगाया था आरोप
गुरुवार को अवैध खनन मामले में ईडी के समन पर बोलते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हेमंत सोरेन ने कहा था कि “वतर्मान की गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र सरकार बनने के बाद से शुरू हुआ था. कई बार हमारे विरोधियों ने अपनी चाल को अंजाम देने का काम किया और हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है”
हेमंत सोरेन ने कहा था कि इन लोगों (बीजेपी) ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है. यह लोग कभी नहीं चाहते कि यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े. इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़ लगती है.
हेमंत सोरेन ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि “अगर हमने गुनाह किया तो सीधा गिरफ़्तार करो. इन्होंने ED, भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है. झारखंडियों से डर लगता है? अभी हमने कुछ किया भी नहीं, जब झारखंडी अपनी चीज़ों पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं की आपको सीर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी.”