Wednesday, January 22, 2025

झारखंड विधानसभा चुनाव, किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी, पहले चऱण के मतदान के क्या हैं संकेत ?

Jharkhand 1st Phase Polling  :  झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों के लिए बंपर मतदान हुआ. राज्य में 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है.कई इलाके ऐसे रहे जहां रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है. पहले चऱण के मतदान के बाद विश्लेषक अपने-अपने तरीके से NDA  और इंडिया गठबंधन के सत्ता पर काबिज होने के अनुमान लगा रहे हैं,क्योंकि 81 सीटों वाली विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग के बाद ये लगभग तय हो गया है कि जिस गठबंधन को अधिक सीटें मिलेंगी, सत्ता में उसी की वापसी होगी.

Jharkhand 1st Phase Polling: मंइया सम्मान योजना या गोगो दीदी योजना – किसका होगा असर ?

विश्लेषकों का मानना है ‘मंईयां सम्मान योजना’’ और ‘गोगो दीदी योजना’  चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन की  हार- जीत में बड़ी भूमिका निभा सकती है. दोनों गठबंधनों ने महिलाओं को रिझाने में कोर कसर नहीं छोड़ी है. महिलाएं अगर ‘मंईयां सम्मान योजना’ से प्रभावित हुईं हैं, तो इंडिया गठबंधन को फायदा मिलेगा वहीं ‘गोगो दीदी योजना’ का असर होने से भाजपा की सत्ता में वापसी संभव है.

ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ अधिक मतदान

विधानसभा चुनावों को लेकर झारखंड के  लोगों ने उत्साह को रहता ही है, लेकिन इस बार का चुनाव खास है. इस बार सत्ताधारी जेएमएम और इंडिया गठबंधन दोनों ने अपनी- अपनी  तिजोरी खोल दी है. इंडिया गठबंधन हो या एनडीए ,दोनों ने महिलाओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी है. इसी का असर है कि इस बार ग्रामीण महिलाएं मतदान में बढ़चढ कर हिस्सा ले रही हैं. इस बार  खरसावां, बहरागोड़ा, घाटशिला समेत उत्तरी छोटानागपुर, कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू जैसे  कई विधानसभा क्षेत्रों में महिला  मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया,जबकि रांची और जमशेदपुर और ऐसे ही अन्य दूसरे बड़े शहरों में ग्रामीण इलाकों के मुकाबले में कम वोटिंग हुई .

2019 के विधानसभा चुनाव के परिणाम 

आपको बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं और कांग्रेस-आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. वही बीजेपी 25 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news