जहानाबाद (रिपोर्टर कुंदन कुमार विमल) बिहार में हर दिन एक नई खबर सुनने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला जहानाबाद (Jehanabad) से सामने आया है. जहां जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी क्षेत्र के पतरिया गांव में लड़के के द्वारा लड़की लेकर भागने की चर्चा भर से विवाद हो गया और मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Darbhanga: मोरो थाना जलाने की कोशिश हुई नाकाम, रिजर्व गार्ड के सक्रियता से…
Jehanabad: घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है
घायल रीवा देवी ने बताया कि उसकी बेटी दूध लाने के लिए गयी थी. जहां गांव के एक लड़के की चर्चा हो रही थी जो एक लड़की को लेकर भाग गया है. दोनों की शादी फागुन में होनी तय हुई थी लेकिन उससे पहले ही दोनों भाग गए . वहां मेरी बेटी ने इस बात की चर्चा करने के लिए लोगों को मना किया लेकिन लड़के के परिजनों ने घर में आकर मेरी बेटी की पिटाई कर दी. जब बेटी को बचाने गये तो मां को भी पीटा गया. फिर लड़की के पिता राम उदय पांडेय और दादा- दादी को भी पीट कर जख्मी कर दिया गया. दादी को छोड़कर सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.