पटना : बिहार में जेडीयू का अंदरुनी कलह जारी है.खबर है कि जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर अलग से कार्यक्रम करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बयान दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा अलग से कोई प्रोग्राम करने की न सोचें. आरजेडी इस मौक पर कार्यक्रम कर रही है, उसी कार्यक्रम में हिस्सा लें. उमेश कुशवाहा ने साफ साफ कहा है कि अब इस मामले को पार्टी गंभीरता से लेगी. उमेश कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि उपेंद्र कुशवाहा में नैतिकता बची है तो इस्तीफा देकर दिखाएं. फिर पार्टी के बड़े नेताओं पर टिप्पणी करें.
उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से अलग कुछ करते हैं तो पार्टी एक्शन ले सकती है
उमेश कुशवाहा ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से अलग जाकर कुछ करते हैं तो इसे पार्टी विरोधी गतिविधि के रुप में भी देखा जा सकता है और फिर पार्टी एक्शन भी ले सकती है और एक्शन पार्टी से बाहर का रास्ता भी हो सकता है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने भी उपेंद्र कुशवाहा को ‘जहां जाना चाहें जा सकते हैं जैसी सलाह दी थी लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर से कहा कि था कि बिना अपना हिस्सा लिये वो पार्टी छोड़कर जाने वाले नहीं हैं.”
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी के अंदर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के कारण राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा को मुकाम मिला है. नीतीश कुमार ने उन्हें MLC और बाद में राज्यसभा सदस्य तक बनाया. फिर उपेंद्र कुशवाहा इस तरह की बातें कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हुई है तो पार्टी से इस्तीफा दे दें.