Monday, December 23, 2024

JDU के दबंग विधायक के बेटे आशीष मंडल पर कसा कानूनी शिकंजा, एसआईटी ने किया गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से विधायक पुत्र आशीष मंडल को भागलपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर के एएसपी शुभम आर्य SIT की टीम के साथ बरारी में मौजूद विधायक के बेटे के द बिग डैडी नाम के रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां से आशीष मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आशीष को कोर्ट के स्टेशन हाजत लाकर एएसपी ने पूछताछ की.

अशीष मंडल के खिलाफ पहले से जारी था वारंट

बता दें कि आशीष मंडल के खिलाफ जहां वारंट जारी था, वहीं 25 दिसंबर 2022 को खुलेआम सैकड़ों लोगों की भीड़ में पुलिस को चुनौती दी थी. हाथ में माइक थामकर इस दौरान उसने कहा था कि, जिस प्रकार मेरे पिता किसी से नहीं डरते वैसे ही मैं भी किसी से नहीं डरता. कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरत में थे कि जिस आशीष की तलाश में पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे में छापेमारी करने की बात कह रही है, वह खुले मंच से अपनी मेयर प्रत्याशी मां के लिए वोट और पिता और अपनी दबंगई की शान का बखान कर रहा है.

खुलेआम पुलिस को दी चुनोती

बेखौफ वारंटी आशीष मंडल के मनमानी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि द बिग डैडी में रविवार देर शाम से आयोजित क्रिसमस पार्टी में दिये अपने भाषण के वीडियो को उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी कर दिया. पार्टी में आशीष ने कहा है कि उनकी मां सविता देवी मेयर पद पर खड़ी हुई हैं. उसका सारा काम मैं ही देख रहा हूं.

पुलिस पर भी उठे सवाल

12 दिसंबर को बरारी कॉलोनी के समीप अप्रोच रोड की जमीन पर चली गोली के बाद फरार रहे विधायक पुत्र आशीष, धनंजय, दिलीप और संजीव के विरुद्ध वारंट जारी है. रविवार को द बिग डैडी रेस्टोरेंट में आयोजित क्रिसमस पार्टी में वारंटी आशीष मंडल के साथ बिहार पुलिस का जवान भी नजर आया था. पूरी वर्दी में मौजूद पुलिस जवान आशीष मंडल के इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा था. जिसके बाद पुलिस की ही भूमिका पर सवाल उठे थे. वहीं पुलिस मुख्यालय भी इस मामले को लेकर गंभीर रहा और बरारी थानेदार को शोकॉज किया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news