Friday, September 20, 2024

Bheem Sansad: मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा किया भीम संसद जागृति रथ को विदा, 5 नंवबर को पटना में होगा भीम संवाद

पटना, मंगलवार को पटना में जेडीयू ने भीम संसद जागृति रथ कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग यानी अपने आवास से भीम संसद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जेडीयू अपने भीम संसद जागृति रथ कार्यक्रम से लोगों को राष्ट्रपति महात्मा गांधी और संविधान रचेता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्श, विचार और उनके द्वारा किए गये कार्यों से लोगों को अवगत कराना चाहता है.

Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath
Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath
Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath
Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath

कार्यक्रम में कई मंत्री भी थे मौजूद

मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कर्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक अरूण मांझी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार समेत कई अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath
Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath
Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath
Chief Minister flagged off Bhim Sansad Rath

 

5 नवंबर को पटना में होगा भीम संसद का आयोजन

भीम संसद कार्यक्रम के तहत 5 नवंबर को जेडीयू पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में “भीम संसद” का आयोजन भी करने वाली है. इस बात का एलान कुछ दिनों प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन संविधान और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को दिए गए आरक्षण अधिकारों की रक्षा और देश को बीजेपी से बचाने के लिए किया है.

ये भी पढ़ें-BJP Candidate List 2023: बीजेपी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, राजस्थान में 7 तो छत्तीसगढ़ में 3 सांसद मैदान में

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news