नीतीश कुमार के दबाव में पलट जाने के राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के नए बने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा लालू के इस हाल के लिए राहुल जिम्मेदार है तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बोले वह क्या बोलेंगे, क्या नहीं ये न उनको समझ आता है न लोगों को.
राहुल गांधी ने ही लालू प्रसाद यादव को इस हाल पर पहुंचाया है
पूर्णिया की कांग्रेस रैली में वार राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर किया था लेकिन पलटवार बीजेपी की तरफ से आया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी ने ही लालू प्रसाद यादव को इस हाल पर पहुंचाया है. वह आज मुखिया भी नहीं बन पा रहे है तो इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ राहुल गांधी हैं…”
#WATCH पटना (बिहार): उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी ने ही लालू प्रसाद यादव को इस हाल पर पहुंचाया है। वह आज मुखिया भी नहीं बन पा रहे है तो इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ राहुल गांधी हैं।..” https://t.co/gSRZ9RxuSY pic.twitter.com/zalQU7LLeo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
वह क्या बोलेंगे, क्या नहीं ये न उनको समझ आता है न लोगों को
सिर्फ सम्राट चौधरी नहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी राहुल गांधी को जवाब दिया. उन्होंने कहा, “हमेशा जब भी राहुल गांधी बोलते हैं वह हमला यू-टर्न होकर उन्हीं के पास पहुंचता है…वह क्या बोलेंगे, क्या नहीं ये न उनको समझ आता है न लोगों को। बिहार में अच्छी सरकार की जरूरत थी. बिहार में RJD के लोग तांडव कर रहे थे। अपराधियों को संरक्षण दे रहे थे….बीजेपी ने बिहार के हित और विकास के लिए यह फैसला लिया और अब बिहार में मजबूत सरकार बनी है….”
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “हमेशा जब भी राहुल गांधी बोलते हैं वह हमला यू-टर्न होकर उन्हीं के पास पहुंचता है।..वह क्या बोलेंगे, क्या नहीं ये न उनको समझ आता है न लोगों को। बिहार में अच्छी सरकार की जरूरत थी। बिहार में RJD के लोग तांडव कर रहे थे।… https://t.co/gSRZ9RxuSY pic.twitter.com/YktaotH0kW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
राहुल गांधी ने सुनाया था नीतीश पर चुटकुला
असल में मंगलवार को पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक चुटकुला सुनाया है. नीतीश कुमार को लेकर सुनाया ये चुटकुला आपने सुना क्या. बाद में इस चुटकुले का वीडियो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया. कांग्रेस ने इसका कैप्शन लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में ये चुटकुला वायरल है. आपने सुना क्या”
बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में ये चुटकुला वायरल है.
आपने सुना क्या❓ pic.twitter.com/Uwq1igh280
— Congress (@INCIndia) January 30, 2024
ये भी पढ़ें-Prashant Kishor: ये आदमी (नीतीश) चतुर नहीं है धूर्त है, JDU के 2025 में…