Friday, September 20, 2024

पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर मिला 3 करोड़ से ज्यादा का कैश, नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

JDU MLC NIA RAID : बिहार में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 जगहों पर छापेमारी की है. इनमें से तीन ठिकाने  गया में हैं.  गया में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर और कारखाने पर आज सुबह एनआईए की टीम पहुंची. पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव की मौत हो चुकी है. बिंदेश्वरी यादव हथियार के सप्लायर के रुप में जाने जाते थे और उनकी गिरफ्तारी नक्सिलयों को हथियार सप्लाई करने के मामले में ही हुई थी. बिंदेश्वरी यादव पर नक्सल गतिविधियों में शामिल होने और सांठगांठ करने का केस भी दर्ज था. उनकी गाड़ी से पुलिस ने गया में ही बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए थे.बिदेश्वरी यादव के उपर देशद्रोह का भी केस दर्ज हुआ था.

JDU MLC NIA RAID :  सुबह 4 बजे एनआईए की टीम ने दी दबिश

गया के एपी क़लोनी में रहने वाली जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर एनआईए की टीम ने सुबह 4 बजे धावा बोला और छापेमारी शुरू हो गई. इस दौरान खबर है कि जांच टीम को बड़ी मात्रा मे कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. सुबह 4 बजे से छापेमारी के साथ साथ घर के अंदर रहे लोगों से पूछताछ भी चल रही है.

कैश नोट गिनने मशीन मंगवाई गई

सुबह से चल रही छापेमारी में मनोरंजन देवी के घर से अबतक 3 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने की जानकारी आ चुकी है. कैश इतना है कि इसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी है. अब तक तीन करोड़ से अधिक का कैश बरामद होने की खबर है.

मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव रोडरेज गोली कांड का है आरोपी

मनोरमा देवी का बड़ा बेटा रॉकी यादव 8 साल पहले हुए आदित्य सचदेवा रोडरेज गोली कांड का मुख्य आरोपी रहा है. राकी यादव को लेकर दो युवकों ने बड़े अहम खुलासे किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों गया के ही टिकरी अनुमंडल में हुई एनआईए की छापेमारी के दौरान दो युवकों से पूछताछ हुई थी. दोनों युवकों ने एनएआइ के सामने जेडीयू नेत्री मनोरमा देवी के नाम से कई जानकारियां दी थी. दोनो लड़के नक्सली गिरोहों से कनेक्टेड बताये गये थे. एनआईए दोनों युवकों को लेकर दिल्ली आई और फिर दिल्ली में पूछचाछ हुई. इस दौरान एनआईए को इन लड़कों के पास से एक फोन मिला जिसमें मनोरमा देवी का नाम मिला था. सूत्रों के मुताबिक इन दोनों लड़कों ने मोबाइल फोन में लगा सिमकार्ड मनोरमा देवी के ही नाम पर था . इन लड़कों से मनोरम देवी के बारे में और कई अवैध कारोबार के बारे मे जानकारी मिली, जिसके बाद आज एनआईए की टीम ने छापा मारकर करोड़ों की बरामदी की है.

NIA की टीम ने मनोरमा देवी के ठिकाने समेत 5 जगहों पर छापा मारा

एनआईए की दूसरी टीम ने गया के बांकेबाजार में सिमरन ट्रैवल्स के मालिक द्वारिका यादव के घर पर भी छापेमारी की. छापेमारी जारी है. एनआईए की तीसरी टीम ने मनोरमा देवी के बोधगया स्थित जानपुर की फैक्ट्री में भी छापेमारी की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news