पटना : बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व आरजेडी नेता लवली आनंद ने आज आधिकारिक तौर पर जेडीयू को ज्वाइनकर लिया है .पटना में जेडीयू कार्यालय में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में लवली आनंद ने जदयू की सदस्यता ली. जदयू में शामिल होने के बाद एक बार पिर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सक्रिय राजनीति में वापस लौट रही है. खबर है कि पार्टी में शामिल होने के बाद लवली आनंद लोकसभा का चुनाव लडेंगी. लवली आनंद को जदयू शिवहर से लोकसभा का टिकट दे सकती है.

Lovely Anand के जदयू में शामिल होने की पहले से थी चर्चा
आपको बता दें कि आनंद मोहन के परिवार के सदस्यों के जदयू में शामिल होने की चर्चा ने तब से जोर पकड़ा था, जब से विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने आरजेडी से पाला बदल कर जेडीयू को समर्थन दिया था.
कौन हैं लवली आनंद ?
लवली आनंद बिहार के सजायाफ्ता बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं और एक दंबग छवि रखती हैं. लवली आनंद के पति आनंद मोहन के लिए नीतीश सरकार ने बिहार सरकार के कारा नियम में खास तौर से बदलाव करके उम्रकैद की सजा के बावजूद जेल से बाहर आने का रास्ता बनाया था. नीतीश सरकार ने आनंद मोहन को 15 साल की सजा पूरी हो जाने के बाद जेल 27 अन्य कैदियो के साथ जेल से बाहर लाने का रास्ता बनाया था. पति की रिहाई के बाद लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा था. तभी से लगातार आनंद परिवार का झुकाव जेडीयू की ओर बना हुआ है.
लवली आनंद का राजनीतिक परिचय
लवली आनंद एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनकी मौसी माधुरी सिंह 1980 के दशक में कांग्रेस पार्टी से संसद सदस्य रह चुकी है . लवली आनंद का राजनीतिक जीवन पति आनंद मोहन सिंह के द्वारा बनाई गई राजनीतिक पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर शुरु हुई. 1994 में लवली आनंद ने बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की पत्नी किशोरी सिन्हा को हराया था. लवली आनंद लोकसभा की सांसद और बिहार में विधायक रह चुकी हैं. साल 1994- से 1996 तक लवली आनंद आरजेडी से सांसद रही, वहीं साल 2005 और 1996 से 2000 तक बिहार में विधायक रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar NDA seat sharing: सोमवार शाम या मंगलवार हो सकता है सीट शेयरिंग का एलान, दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार