Friday, November 22, 2024

Karpuri Thakur: दिल्ली में मिला भारत रत्न सम्मान, तो JDU ने RJD को घेरा, कहा- लालू करते रहे हैं कर्पूरी ठाकुर का अपमान

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर Karpuri Thakur को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने प्राप्त किया. भारत रत्न सम्मान समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.

Karpuri Thakur: मैं  PM Modi को धन्यवाद देना चाहती हूं-नमिता कुमारी

भारत रत्न सम्मान मिलने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती नमिता कुमारी ने कहा, “….बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. इस भाव को शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है… यह सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ा काम किया है…”

जेडीयू ने किया लालू यादव पर सियासी वार

वहीं जेडीयू ने इस मौके को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर वार करने के लिए इस्तेमाल किया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पुराना पत्र निकाल कहा कि, “झोपड़ी के लाल “जननायक कर्पूरी ठाकुर” जी के प्रति लालू जी का सामाजिक घृणा का यह दस्तावेजी प्रमाण. अगर हिम्मत है तो खंडन करें! जननायक का अपमान करना लालू यादव का राजनीति संस्कार रहा है.”

बीजेपी और जेडीयू जन नायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न को राजनीतिक रुप से भुनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती इसलिए वह गढ़े मुर्दे निकाल किसी तरह ये साबित करने में लगीं है की गुदड़ी के लाल कहें जाने वाले लालू यादव को झोपड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर से न सिर्फ बैर था बल्कि वो हमेशा उनका अपमान भी करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Mukhtar Ansari: गाज़ीपुर के रॉबिनहुड को अलविदा कहने जुटी भीड़, कब्रिस्तान में प्रवेश को लेकर मुख्तार अंसारी समर्थकों में लगी होड़, मची अफरा-तफरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news