पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर Karpuri Thakur को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने प्राप्त किया. भारत रत्न सम्मान समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह पुरस्कार उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने प्राप्त किया। pic.twitter.com/dOEwgBsB2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
Karpuri Thakur: मैं PM Modi को धन्यवाद देना चाहती हूं-नमिता कुमारी
भारत रत्न सम्मान मिलने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती नमिता कुमारी ने कहा, “….बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. इस भाव को शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है… यह सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ा काम किया है…”
#WATCH दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती नमिता कुमारी ने कहा, “….बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इस भाव को शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है… यह सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को… pic.twitter.com/l5YdGYUefT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
जेडीयू ने किया लालू यादव पर सियासी वार
वहीं जेडीयू ने इस मौके को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर वार करने के लिए इस्तेमाल किया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पुराना पत्र निकाल कहा कि, “झोपड़ी के लाल “जननायक कर्पूरी ठाकुर” जी के प्रति लालू जी का सामाजिक घृणा का यह दस्तावेजी प्रमाण. अगर हिम्मत है तो खंडन करें! जननायक का अपमान करना लालू यादव का राजनीति संस्कार रहा है.”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के मौके पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पुराना पत्र निकाल कहा कि, “झोपड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर जी के प्रति लालू जी का सामाजिक घृणा का यह दस्तावेजी प्रमाण. अगर हिम्मत है तो खंडन करें!.” #Bihar #BiharNews #KarpuriThakur pic.twitter.com/PN9EYQ4kJM
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 30, 2024
बीजेपी और जेडीयू जन नायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न को राजनीतिक रुप से भुनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती इसलिए वह गढ़े मुर्दे निकाल किसी तरह ये साबित करने में लगीं है की गुदड़ी के लाल कहें जाने वाले लालू यादव को झोपड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर से न सिर्फ बैर था बल्कि वो हमेशा उनका अपमान भी करते रहे हैं.