लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन को एक झटका और लग सकता है. ऐसी खबर है कि जयंत चौधरी की आरएलडी पाला बदल एनडीए के खेमे में जा सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने आरएलडी को 4 सीटों का ऑफर दिया है जिसे जयंत चौधरी मंजूर कर सकते हैं. हलांकि इन चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है.
किसानों की लड़ाई को कमज़ोर नहीं होने देंगे-अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “… जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए, वे राजनीति को समझते हैं, मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे.”
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “… जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए, वे राजनीति को समझते हैं, मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे।” pic.twitter.com/WNlXwjhzA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
BJP सिर्फ गुमराह कर रही है-शिवपाल
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जयंत चौधरी के एनडीएम में जाने की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा,जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं. शिवपाल ने दावा किया कि, “मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है. वे (रालोद) INDIA गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे.’
#WATCH लखनऊ (यूपी): सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, “बीजेपी के लोग भ्रमित कर रहे हैं, हम जयंत चौधरी को जानते हैं वह INDIA गठबंधन के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।” pic.twitter.com/BTovXSZXBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
बीजेपी ने दिया 4 सीटें का दिया ऑफर
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने आरएलडी को चार लोकसभा सीटें – कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा की पेशकश की है. इसके साथ ही बीजेपी ने राज्यसभा सीट का भी वादा किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि एसपी ने सीट शेयरिंग को लेकर जयंत नाराज़ है.
अखिलेश के साथ कहा फंसी बात
ऐसा कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के सीट शेयरिंग फॉर्मूले से खुश नहीं है. अखिलेश यादव ने उन्हें 7 सीटे देने की बात की है लेकिन अखिलेश चाहते है कि उसके उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी इसके लिए कतई तैयार नहीं हैं.
पश्चिमी यूपी यानी जाट बेल्ट में है जयंत की पकड़
जाट बेल्ट यानी उत्तर प्रदेश का पश्चिमी इलाका आरएलडी के दबदबे वाला इलाका है. 2022 के विधानसभा चुनाव में जब आरएलडी और एसपी साथ लड़े थे तब आरएलडी ने यहां कि 33 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, 2019 लोकसभा चुनाव में ये मैजिक बरकरार नहीं रहा और आरएलडी अपनी लड़ी तीनों सीटें हार गई.
बात अगर इंडिया गठबंधन की करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. कांग्रेस प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन एसपी उसे सिर्फ 11 सीटे देने को तैयार है. आपको बता दें एसपी ने प्रदेश में पहले ही अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, बिहार के लिए विशेष पैकेज…