जमुई (संवाददाता- अंजुम आलम) बिहार में सरकार बदलने के साथ ही देखा जा रहा है कि अपराध करने वालों की नकेल कसने में पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसका ताजा उदाहरण जमुई में दिखाई दिया, Jजहां एक एक डॉक्टर से रंगदार ने फोन करके Jamui Extortion 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. फोन जमुई के जाने माने डॉक्टर के पास आया जिसके बाद उन्होंने टाउन थाना में मामले के बारे जनाकारी दी और इस संबध शिकायत दर्ज कराई.
Jamui Extortion रंगदार तक पहुचने के लिए बनी स्पेशल टीम
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और अनुसंधान शुरु किया गया. पुलिस ने तत्काल फोन का लोकेशन ट्रैक किया और आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर मामले में एक बड़ी सफलता पाई और एक युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर गांव निवासी परमेश्वर यादव के बेटे सिंटू कुमार के रूप में हुई है. अब पुलिस की गिरफ्त में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि डाक्टर के पर्सनल मोबाइल नंबर पर सिंटू कुमार यादव ने धमकी भरा फोन करके 20 लाख रुपया रंगदारी मांगी थी. धमकी भरा फोन आने के बाद डाक्टर ने टाउन थाना को पुलिस को जानकारी दी गई और आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया गया.
एक ही दिन में तीन डाक्टरों के मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक रंगदारों ने एक नहीं , एक ही दिन में तीन-तीन डक्टरों को फोन किया और सबसे 20- 20 लाख की रकम मांगी.रंगदारों ने डाक्टर्स के पर्सनल मोबाइल फोन पर कॉल करके धमकी दी.
फिलहाल रंगदारों के बढ़ते मनेबल को देख इलाके के लोगों में भय छा गया है लेकिन पुलिस ने भी मुस्तौदी दिखाते हुए मात्र 24 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जो ऐसे रंगदारों के सीधा संदेश है कि अगर पुलिस हरकत में आई तो ऐसे कारनामे करने वालों का पुलिस के शिकंजे से बचना मुश्किल है.
बता दें कि बिहार में एक बार फिर से रंगदारों और फिरौती मांगने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. जमुई की घटना से एक दिन पहले ही पटना में भी पद्मश्री से सम्मानित बड़े हड्डीरोग विशेषज्ञ से भी फोन करके रंगदारी मांगी गई थी. मुजफ्फरपुर में एक कोचिंग सेंटर संचालक से 50 लाख की रंगजारी मांगी गई थी. इससे पहले पटना के एक बिल्डर को भी रंगदारी के लिए फिरौती भरा कॉल चुका है.