Jamshedpur Trainee Plane Crash : जमशेदपुर के चांडिल एयरोपोर्ट से उड़े विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद से लगातार तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई है.
Jamshedpur Trainee Plane Crash: मंगलवार को हुआ था विमान दुर्घटना ग्रस्त
मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला एक 2 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अल्केमिस्ट एविएशन के ट्रेनी टू सीटर विमान ने जमशेदपुर के चांडिल एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर मे अंडा पहाड़ की तरफ से एक विमान तेजी से आया और काफी देर तक आकाश में चक्कर लगाने के बाद डैम में गिर गया. ये हादसा नीमडीह कोयलागढ़ा के पास हुआ.
ट्रेनी विमान के दोनों पायलट लापता
ये विमान एक ट्रेनी विमान था ओर इसमें दो लोग सवार थे. विमान उड़ा रहे कैप्टन शत्रुनंद एक ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता को ट्रेनिंग दे रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हआ. हादसे के बाद से दोनों पायलट का पता नहीं चल पाया है. ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर, झारखंड और कैप्टन शुत्रनंद पटना के रहने वाले हैं.
विमान के उड़ने के 15 मिनट बाद ही ATC से संपर्क टूटा
दुर्घटना के बाद बताया गया कि ट्रेनी विमान का उड़ाने भरने के 15 मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. ट्रेनिंग कंपनी ने विमान के लापता होने की खबर सोनारी एयरपोर्ट प्रशासन को दी थी. विमान ट्रेनी कंपनी के मालिक मृणाल कांति पॉल के पुलिस प्रशासन से मदद मांगने के बाद पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला से पुलिस-प्रशासन ने विमान की खोज शुरु की . पुलिस प्रशासन ने कई इलाको में सर्च अभियान चलाया.
जांच के दौरान पता चला कि कैप्टन शुत्रनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आखिरी का लोकेशन सुबह 11.19 बजे चांडिल डैम के नीमडीह छोर (पश्चिम बंगाल बॉर्डर) के पास मिला. सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोटर वोट से देर रात तक दोनों पायलटों की तलाश की गई. रांची से आई एनडीआरएफ ने भी आज दिन भर तालशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हात नही लगी. एनडीआरएफ की टीम को अभी तक दुर्धटनाग्रस्त विमान का मलबा भी नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ की टीम दिन भर चांडिल बांध मे तलाश करती रही.