Friday, July 11, 2025

Rahul Gandhi: 150 दिन की भारत जोड़ो यात्रा के बाद दिल्ली लौटे राहुल गांधी, वापसी से पहले माता खीर भवानी और हजरतबल में टेका माथा

- Advertisement -

सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा खत्म कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली लौट आए है. दिल्ली लौटने से पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को श्रीनगर में माता खीर भवानी मंदिर और दरगाह हजरतबल में दर्शन किए.

ये भी पढ़ें- Budget 2023: इस वर्ष के बजट पर ना सिर्फ भारत की, बल्कि दुनिया भर की निगाहें हैं – पीएम मोदी

माता खीर भवानी के दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह सबसे पहले मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के तुल्लामुला इलाके में रागन्या देवी मंदिर गए. इस मंदिर को माता खीर भवानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. दोनों के साथ कुछ दूसरे कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे. दोनों भाई-बहन ने श्रीनगर से 28 किलोमीटर दूर शक्तिशाली चिनारों के बीच स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की. कांग्रेस ने यहां की तस्वीरे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और लिखा “आज @RahulGandhi जी और @priyankagandhi जी ने खीर भवानी मंदिर में माथा टेककर देश की एकता, समृद्धि की मंगलकामना की और माँ का आशीर्वाद लिया.“

हज़रतबल में मांगी अमन और शांति की दुआ

माता खीर भवानी मंदिर के बाद राहुल गांधी प्रसिद्ध डल झील के किनारे बनी दरगाह हजरतबल गए. इस दरगाह में माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद साहब का अवशेष है और घाटी में मुसलमानों की इसमें गहरी आस्था है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने यहां की भी तस्वीरें शेयर की और लिखा “आज

@RahulGandhi जी ने श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह पहुंचकर देश में अमन और शांति की दुआ की.”

 

सोमवार शाम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी डल झील के किनारे घूमने भी निकले थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news