Tuesday, January 13, 2026

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह का गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को आरक्षण का वादा

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन बड़ा एलान किया . अमित साह ने जम्मू-कश्मीर के गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण देने का वादा किया है. अमित शाह ने राजौरी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया. अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता?”
अमित शाह ने आगे कहा कि “अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है”

अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर साधा निशाना
अपने जन संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य की दोनों बड़ी पार्टी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा “ जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या?”
शाह ने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि “पीएम ने यहां के युवाओं को सशक्त करने का काम किया है. आजादी से लेकर 2019 तक पूरे जम्मू-कश्मीर में 15 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश आया था. 2019 से अब तक इन तीन वर्ष में 56 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश पूरे जम्मू-कश्मीर में आया है.”

मोदी मोदी के लगे नारे
राजौरी में अमित शाह की रैली में जमकर मोदी मोदी के नारे लगे. नारों से उत्साहित अमित शाह ने कहा “जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करने आए थे.

Latest news

Related news