Saturday, February 8, 2025

Jammu bomb Blast: नरवाल इलाके में एक के बाद एक 2 बम धमाके, 6 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर के नरवाल इलाके में लगातार दो बम धमाके (Jammu bomb Blast) हुए हैं. इन बम धमाकों में 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल के आरोपों को बताया झूठा, उप राज्यपाल ने…

कब और कहा हुआ धमाका

पहला धमाका वार्ड नंबर 7 में करीब 11:00 बजे हुआ. पहला धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए दूसरा धमाका पहले धमाके के 15 से 20 मिनट बाद हुआ.
एडीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों (Jammu bomb Blast) में छह लोग घायल हो गए. “घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. और इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.”

डांगरी धमाकों को दुहराना चाहते थे आतंकि

प्रारंभिक जांच के मुताबिक दोनों धमाकों (Jammu bomb Blast) में स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया था. सुरक्षा बलों का मानना है कि आतंकियों का इरादा डांगरी पार्ट टू करने का था. सेना और सुरक्षा प्रभाव विश्लेषण (SIA) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी जम्मू के नरवाल में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

जम्मू के मेयर ने कहा जम्मू-कश्मीर को बदनाम करने की कोशिश

जम्मू के डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया ने कहा कि “मैंने अधिकारियों से पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि जांच के बाद ही वे कह पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुए थे या जानबुझ कर किए गए हैं. बताया गया है 7 लोग घायल हुए हैं, कुछ की हालत गंभीर है. इसमें आतंकवाद का एंगल हो सकता है. जम्मू पहले उन्होंने (आतंकवादियों) राजौरी में कुछ किया. जम्मू-कश्मीर को बदनाम करने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news