Friday, September 20, 2024

Jammu & Kashmir Election: जम्मू कश्मीर, हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जेएंडके में 3 तो हरियाणा में 1 फेज में होंगे चुनाव,4 अक्टूबर को नतीजो का ऐलानन

Jammu & Kashmir Election, दिल्ली : जम्मू कश्मीर, हरियाणा में चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है . जेएंडके में 3 फेज में चुनाव होंगे वही हरियाणा में एक फेज में चुनाव कराये जायेंगे. 4 अक्टूबर को आयेंगे नतीजे.  जम्मू कश्मीर में तीनो चरणों के मतदान के बाद 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान होगा.

Jammu & Kashmir Election : जम्मू कश्मीर  10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा  में कुल तीन चरणों में मतदान होगा.

पहल चरण 10 सितंबर

दूसरा चरण -25 सितंबर

तीसरा चरण – 1 अक्टूबर

आपक बता दें कि  इस साल जम्मू कश्मीर में कुल मतदाताओं की संख्या  80.07 लाख हैं, जिनमें 44.46 लाख पुरुष 42.62 लाख महिला वोटर होंगी. नये मतदाताओं की संख्या 3 लाख 7 हजार है, वहीं युवा मतदताओं की संख्या 20.7 लाख  होगी.  चुनाव आयोग का कहना है कि उनकी सबस, ज्यादा तवज्जों नये मतदातओं पर रहेगी.

जम्मू  कश्मीर में कुल 90 सीटों पर होंगे चुनाव 

जम्मू  कश्मीर में कुल 90 सीटों पर चुनाव होगें, इसमें जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटों पर मतदान होगा. 2014 में 8 सीटों पर चुनाव हुए थे लेकिन 2019 में धारा 370 हटाने और परिसीमन के बाद राज्य में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है. जम्मू क्षेत्र के कठुआ, सांबा, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर में 1-1 सीट बढ़ी हैं. वहीं कश्मीर क्षेत्र में के कुपवाड़ा में एक सीट बढ़ाई गई है. जम्मू के सांबा में रामगढ़, कठुआ में जसरोता, राजौरी में थन्नामंडी, किश्तवाड़ में पड्डेर-नागसेनी, डोडा में डोडा पश्चिम और उधमपुर में रामनगर सीट नई जोड़ी गईं हैं. वहीं, कश्मीर रीजन में कुपवाड़ा जिले में ही एक सीट बढ़ाई गई है. कुपवाड़ा में त्रेहगाम नई सीट होगी. अब कुपवाड़ा में 5 की बजाय 6 सीटें होंगी.

 

ये  भी पढ़े :- J&K Assembly Elections Date का आज हो सकता है ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news