Saturday, March 15, 2025

Jacqueline Fernandes: ‘फ्लावर’ पर नज़र आया जैकलीन फर्नांडीज का ‘सुपर कूल’ अंदाज़, देखिए Video

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर BLACKPINK के सदस्य जीसू के गाने, ‘फ्लावर’ पर पर डांस का एक रील पोस्ट किया है. सलमान खान के साथ दबंग रीलोडेड टूर में व्यस्त जैकलीन की इस रील को लोग बहुंत पसंद कर रहे है.

जैकलीन ने जीसू के लेटेस्ट गाने पर डांस किया

जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की, जिसमें उन्हें जीसू के ‘फ्लावर’ पर डांस करते हुए दिखाया दे रही है. रील के पहले हिस्से में जैकलीन हल्के पीले रंग की कुर्ती में काफी सिंपल नज़र आ रही है. वहीं वीडियो में आगे वह स्टेज शो की ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “दबंग द टूर रीलोडेड कोलकाता. इतने प्यार के लिए धन्यवाद!!”


सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ‘फ्लावर’

ब्लैकपिंक के सदस्यों में से एक जीसू का गाना ‘फ्लावर’ इस साल रिलीज़ हुआ है. यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. डांस चैलेंज के वायरल होने के साथ ही कई इंफ्लूएज़र और अभिनेताओं ने इस नए ट्रैक पर एक रील बना इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडीज भी अपनी हालिया रील के साथ इस ट्रेंड में शामिल हो गईं. अभिनेत्री अपनी रील में जिस्सू के ‘फ्लावर’ का हुक स्टेप्स भी करती नज़र आ रही है.

ये भी पढ़ें- Parineeti Raghav Engagement: सगाई के बद परिणीति ने कहा-हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया, सबका धन्यवाद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news