बुधवार रात से रुक रुक कर और गुरुवार को दिनभर हुई बारिश से दिल्ली और NCR में लोगों का बुरा हाल रहा. खासकर आफिस टाईम में लोग ट्रैफिक से जूझते नजर आये. शाम को सड़कों पर कई कई किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया. खास कर जहां नई सड़के और अंडर पास बने हैं उन इलाकों में भी लोग पानी में तैर कर बाहर निकलते दिखाई दिया.
बारिश के बाद जम और जल जमाव को लेकर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.ये वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.
लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भले ही थोड़ी निजात मिली हो लेकिन सड़कों और अंडरपास को बुरा हाल है.सड़कों पर घुटनों तो कई अंडरपास में गले तक पानी भरा है.
सोशल मीडिया पर इटावा के एक यूजर ने सड़क का हाल दिखाया..#rain #DelhiNCR pic.twitter.com/z6t6iQrAKj— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 22, 2022