आयकर विभाग ने बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की. लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर में छापेमारी जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी की छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर है. आयकर अधिकारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कम से कम 30 परिसरों की तलाशी ली. यह छापेमारी आजम खान के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच का हिस्सा थी. बात अगर आज़म खान की करें तो बताया जा रहा है कि वो इस समय अपने रामपुर निवास पर मौजूद हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | Income Tax department is conducting searches at multiple premises linked to Samajwadi Party (SP) leader Azam Khan: Sources
Searches are underway in cities including Rampur, Meerut, Lucknow and Ghaziabad.
Visuals from Rampur. pic.twitter.com/gQGetlT3N1
— ANI (@ANI) September 13, 2023
सीतापुर में रीजेंसी पब्लिक स्कूल में भी पड़ा छापा
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ आईटी की कार्रवाई के तहत यूपी के सीतापुर में रीजेंसी पब्लिक स्कूल और रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पर छापा मारा गया. इसी मामले में बुधवार को वकील मुश्ताक अहमद सिद्दीकी का लखनऊ स्थित आवास भी आईटी रडार पर आ गया है.
उत्तर प्रदेश: सीतापुर के रीजेंसी पब्लिक स्कूल में IT की छापेमारी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/vnbM8WT5vm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े खातों की हो रही है जांच
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अल जौहर ट्रस्ट के प्रमुख हैं. इस साल की शुरुआत में, यूपी सरकार ने ट्रस्ट को एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिए रामपुर में दिए गए 3.24 एकड़ भूखंड का पट्टा रद्द कर दिया. इस प्लॉट का पट्टा 2013-14 में ₹100 प्रति वर्ष के हिसाब से 30 साल से अधिक के लिए साइन किया गया था. अनियमितता के आरोप में सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. अनुसंधान संस्थान कभी नहीं बनाया गया था.
आज़म खान के करीबियों पर भी आईटी की नज़र
जानकारी के मुताबित आज़म खान के करीबी भी आईटी की रडार पर हैं. सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है. नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं.
दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं-राम गोपाल यादव
वहीं अपनी पार्टी के नेता आज़म खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर एसपी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लगता है दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं. आज़म खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों, फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं. जहां तक IT के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आज़म जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए… यह दुखद है.”
ये भी पढ़ें-G-20 Side effect: अमेरिका से आयातित सेब पर 20% सीमा शुल्क में छूट, परेशान…