Sunday, December 22, 2024

Azam Khan:अल जौहर ट्रस्ट को लेकर यूपी, एमपी में एसपी नेता आजम खान के जुड़े परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा

आयकर विभाग ने बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की. लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर में छापेमारी जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी की छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर है. आयकर अधिकारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कम से कम 30 परिसरों की तलाशी ली. यह छापेमारी आजम खान के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच का हिस्सा थी. बात अगर आज़म खान की करें तो बताया जा रहा है कि वो इस समय अपने रामपुर निवास पर मौजूद हैं.

सीतापुर में रीजेंसी पब्लिक स्कूल में भी पड़ा छापा

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ आईटी की कार्रवाई के तहत यूपी के सीतापुर में रीजेंसी पब्लिक स्कूल और रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पर छापा मारा गया. इसी मामले में बुधवार को वकील मुश्ताक अहमद सिद्दीकी का लखनऊ स्थित आवास भी आईटी रडार पर आ गया है.

अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े खातों की हो रही है जांच

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अल जौहर ट्रस्ट के प्रमुख हैं. इस साल की शुरुआत में, यूपी सरकार ने ट्रस्ट को एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिए रामपुर में दिए गए 3.24 एकड़ भूखंड का पट्टा रद्द कर दिया. इस प्लॉट का पट्टा 2013-14 में ₹100 प्रति वर्ष के हिसाब से 30 साल से अधिक के लिए साइन किया गया था. अनियमितता के आरोप में सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. अनुसंधान संस्थान कभी नहीं बनाया गया था.

आज़म खान के करीबियों पर भी आईटी की नज़र

जानकारी के मुताबित आज़म खान के करीबी भी आईटी की रडार पर हैं. सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है. नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं.

दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं-राम गोपाल यादव

वहीं अपनी पार्टी के नेता आज़म खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर एसपी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लगता है दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं. आज़म खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों, फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं. जहां तक IT के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आज़म जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए… यह दुखद है.”

ये भी पढ़ें-G-20 Side effect: अमेरिका से आयातित सेब पर 20% सीमा शुल्क में छूट, परेशान…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news