रविवार (26 मार्च) को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक बड़ी कामयाबी हासिल की. इसरो ने देश का सबसे बड़ा LVM3 प्रक्षेपण यान लॉन्च किया है. एक साथ 36 उपग्रह को साथ लेकर जाने वाले इस रॉकेट ने सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा से उड़ान भरी. ब्रिटिश कंपनी के उपग्रहों को लेकर इसरो का LVM3 प्रक्षेपण यान सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया.
CONGRATULATIONS @isro!!#ISRO launches LVM3-M3/Oneweb India-2 Mission from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, #Sriharikota.#LVM3M3/#Oneweb pic.twitter.com/zz8BLRtqnP
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) March 26, 2023
LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 था मिशन का नाम
इसरो ने टविट कर बताया कि उसके LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम के इस मिशन में जिस रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है, वह साढ़े 43 मीटर लंबा है. ये अपने साथ ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रह को लेकर उड़ा है. इन उपग्रहों का कुल वजन 5 हजार 805 टन है.