स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं. दाएं हाथ के बैट्समैन ईशान किशन ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. साउथ अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने के बाद ईशान ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की बातों को अनुसना कर दिया है. इतना ही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ईशान किशन ने बीसीसीआई के निर्देशों को भी गंभीरता से नहीं लिया और रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर दूरी बनाए रखी, जिसके बाद भारतीय बोर्ड ने उनसे अपना सालाना अनुबंध छीन लिया.
वहीं, अब ईशान किशन एक और बड़ी गलती कर बैठे है और इस गलती के कारण ईशान फिर बीसीसीआई के निशाने पर आ गए हैं.
आपको बता दें कि ईशान किशन अभी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप में RBI यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही. ईशान ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट मारे लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. ईशान किशन जब बैटिंग के लिए उतरे तब सभी का ध्यान उनके हेलमेट पर था. ईशान ने जो हेलमेट पहना था उसपर बीसीसीआई का लोगो लगा हुआ था. भारतीय क्रिकेटर ने यहीं पर बड़ी गलती कर दी. दरअसल, बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी घरेलू स्तर पर किसी भी तरह के क्रिकेट में बीसीसीआई के लोगो और टीम इंडिया की जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. अगर कभी कोई खिलाड़ी बीसीसीआई का लोगो वाला हेलमेट का इस्तेमाल करता भी है तो वह लोगो को टेप लगाकर उसे छुपा कर मैदान में उतरता है जो ईशान ने नहीं किया.
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी आमतौर पर घरेलू क्रिकेट में अपनी टीमों की ओर से खेलते हुए इसका इस्तेमाल करते थे लेकिन कुछ समय पहले भारतीय बोर्ड ने इसपर सख्ती बरती और ये नियम बना दिया. ईशान जिस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं उसी टूर्नामेंट में तिलक वर्मा भी खेल रहे हैं जिनके हेलमेट पर साफ तौर पर देखा जा सकता था कि बड़ा सा टेप चिपका हुआ है. उन्होंने बीसीसीआई के लोगो को छुपा रखा है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी अपने हेलमेट पर बीसीसीआई का लोगो लगाकर अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलने उतरता है तो फील्ड अंपायर उसे ऐसा करने से मना करता है लेकिन यहां अंपायर से भी चूक हो गई.
जानकारी के लिए बताते चलें कि ईशान पिछले 3 महीने से क्रिकेट से दूर थे. अब ईशान आईपीएल के लिए डीवाई पाटिल टी20 कप में खलेने उतरे हैं.