Friday, November 8, 2024

Congress: झारखंड के बाद बिहार में भी कांग्रेस ने अपने विधायक भेजे तेलंगाना, बीजेपी बोली-एनडीए के पास बिहार में संख्या की कमी नहीं है

बिहार कांग्रेस ने झारखंड़ के बाद अपने बिहार के विधायकों को भी तेलंगाना भेज दिया है. झारखंड़ में आज चम्पाई सरकार का फ्लोर टेस्ट है तो बिहार में नीतीश कुमार सरकार के 12 फरवरी को बहुमत साबित करने की उम्मीद है. ऐसे में एनडीए के पास बहुमत का आकड़ा होने के बावजूद कांग्रेस का अपने विधायकों को तेलंगाना भेजना समझ नहीं आ रहा है.

तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में रखे गए है विधायक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार कांग्रेस ने अपने 19 में से 16 विधायकों को तेलंगाना के रंगारेड्डी के कागजघाट विले में सिरी नेचर वैली रिज़ॉर्ट में रखा है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये यहां बिहार में नवनिर्वाचित NDA सरकार के होने वाले शक्ति परीक्षण तक रहेंगे जो कि 12 फरवरी को होने की संभावना है.

एनडीए के पास बिहार में संख्या की कोई कमी नहीं है-बीजेपी

कांग्रेस के अपने विधायकों को तेलंगाना ले जाने पर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि, “एनडीए के पास बिहार में संख्या की कोई कमी नहीं है. देश भर के कांग्रेस नेताओं को अब अपने राजनीतिक अस्तित्व का डर सता रहा है,”

जनता उन पर भरोसा क्यों दिखाएगी-ललन सिंह

ऐसा ही बयान जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दिया, हलांकि वो झारखंड़ की बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है और वे जनता का विश्वास जीतना चाहते हैं? जनता उन पर भरोसा क्यों दिखाएगी, जिन्हें खुद अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है?”


वैसे झारखंड में तो हेमंत सोरेन सरकार को जिस तरह से हटाया गया और फिर जो नई सरकार बनाने के लिए न्योता देने में राज्यपाल ने समय लिया उससे तो विधायकों की खरीद फरोख्त का डर होना बनता था लेकिन बिहार में कांग्रेस को ऐसा क्या डर सता रहा है कि वो अपने 19 में से 16 विधायकों को छुपती फिऱ रही है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Floor Test : कागज़ दिखाओ की ज़मीन मेरे नाम है, राजनीति से इस्तीफा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news