बिहार कांग्रेस ने झारखंड़ के बाद अपने बिहार के विधायकों को भी तेलंगाना भेज दिया है. झारखंड़ में आज चम्पाई सरकार का फ्लोर टेस्ट है तो बिहार में नीतीश कुमार सरकार के 12 फरवरी को बहुमत साबित करने की उम्मीद है. ऐसे में एनडीए के पास बहुमत का आकड़ा होने के बावजूद कांग्रेस का अपने विधायकों को तेलंगाना भेजना समझ नहीं आ रहा है.
तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में रखे गए है विधायक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार कांग्रेस ने अपने 19 में से 16 विधायकों को तेलंगाना के रंगारेड्डी के कागजघाट विले में सिरी नेचर वैली रिज़ॉर्ट में रखा है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये यहां बिहार में नवनिर्वाचित NDA सरकार के होने वाले शक्ति परीक्षण तक रहेंगे जो कि 12 फरवरी को होने की संभावना है.
एनडीए के पास बिहार में संख्या की कोई कमी नहीं है-बीजेपी
कांग्रेस के अपने विधायकों को तेलंगाना ले जाने पर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि, “एनडीए के पास बिहार में संख्या की कोई कमी नहीं है. देश भर के कांग्रेस नेताओं को अब अपने राजनीतिक अस्तित्व का डर सता रहा है,”
VIDEO | “NDA does not have any shortage of numbers in Bihar. Congress leaders across the country are fearing their political existence now,” says BJP MP Vivek Thakur (@_vivekthakur) on the Congress’s decision to relocate 16 out of 19 MLAs from Bihar to a resort in Hyderabad. pic.twitter.com/WSyPfUDybF
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2024
जनता उन पर भरोसा क्यों दिखाएगी-ललन सिंह
ऐसा ही बयान जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दिया, हलांकि वो झारखंड़ की बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है और वे जनता का विश्वास जीतना चाहते हैं? जनता उन पर भरोसा क्यों दिखाएगी, जिन्हें खुद अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है?”
VIDEO | “Congress Party doesn’t trust their own MLAs and they wish to win the trust of the public? Why would the public show trust in those who themselves have no trust in their MLAs?” says JD(U) leader Rajiv Ranjan Singh (@LalanSingh_1) on Jharkhand political developments. pic.twitter.com/aWxCutPyA5
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2024
वैसे झारखंड में तो हेमंत सोरेन सरकार को जिस तरह से हटाया गया और फिर जो नई सरकार बनाने के लिए न्योता देने में राज्यपाल ने समय लिया उससे तो विधायकों की खरीद फरोख्त का डर होना बनता था लेकिन बिहार में कांग्रेस को ऐसा क्या डर सता रहा है कि वो अपने 19 में से 16 विधायकों को छुपती फिऱ रही है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Floor Test : कागज़ दिखाओ की ज़मीन मेरे नाम है, राजनीति से इस्तीफा…