Friday, March 14, 2025

अतीक की हत्या के बाद इरफान सोलंकी के परिवार ने जताया हत्या की आशंका  

कानपुर: यूपी में गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki )के परिवार को डर है कि कहीं उसका भी वही हाल ना हो जाये जो अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का हुआ.

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki )को आज महाराजगंज जेल से लाकर कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki )और उसके छोटे भाई रिजवान सोलंकी की पेशी हुई .

डर के साये में इरफान सोलंकी का परिवार

वही पेशी पर लाए गए विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki )की पत्नी नसीमा सोलंकी ने कहा कि परसों अतीक अहमद की हत्या के बाद हमको और हमारे परिवार को यह डर है कि कहीं हमारे साथ भी इस तरह की घटना ना हो जाये. इस लिए देखा गया कि जब इरफान सोलंकी को पेशी के लिए लाया गया तो विधायक के साथ परिवार लगातार कानपुर से महाराजगंज जेल और महाराजगंज से कानपुर कोर्ट तक 2 गाड़ियों के काफिले के साथ पीछे-पीछे लगा रहा  क्योंकि उनको अंदेशा है कि कहीं इरफान अंसारी के साथ भी अतीक जैसा हाल ना हो जाये.

मीडिया से बात किये बिना निकल गया सोलंकी परिवार

इरफान सोलंकी को जब पेश करने के बाद बाहर लाया गया तो मीडिया की मौजूदगी देखकर  लोग बिना किसी से बात किये निकल गये.आज विधायक इरफान सोलंकी की गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज महिला के घर जलाने व फर्जी आधार कार्ड के मामले में पेशी हुई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news