Sunday, December 22, 2024

बिहार पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के होंगे तबादले-सूत्र

पटना(PATNA)- अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ: मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड के बाद फजीहत झेल रही बिहार सरकार डीजीपी बदलकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में है.नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने अपने प्लान ऑफ एक्शन पर पहले दिन से काम करना शुरु कर दिया है.इसी कड़ी में  राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी और जिलों के एसएसपी , एसपी के बदले जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेर बदल के लिए नाम भी तय कर लिये गये हैं.

पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक :

  • पटना में आशीष  भारती या अवकाश  कुमार बन सकते हैं नये SSP.
  • हरि किशोर राय या कुमार आशीष  बन सकते हैं मुजफ्फरपुर के नये SSP.
  • भागलपुर एसएसपी बाबू राम की जगह  कैमूर के SP राकेश कुमार  या  बांका के SP दिनेश कुमार सिंह ले सकते हैं.
  • गया में भी एसएसपी का तबादला होगा. कांतेश मिश्रा या  सुशील  कुमार बन सकते हैं गया के नये SSP.
  • मधेपुरा में मनोज तिवारी को एस पी बनाया जा सकता है.
  • राज्य में 7 DIG का तबादला हो सकता है और 5 IG भी बदले जा सकते हैं.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news