Thursday, March 13, 2025

IPL Dream Team ने एक नौसिखिये को बनाया करोड़पति, रातो रात जीता 1.5 करोड़ का इनाम

पटना : IPL भी गजब चीज है, कब किसे रंक से राजा और राजा से रंक बना दे इसका कुछ ठिकाना नहीं है. यहां हम बात किसी क्रिकेटर की नहीं कर रहे है बल्कि एक ऐसे शख्स की कर रहे हैं जिसका क्रिकेट जगत कोई लेना देना नहीं है. जा हां बिहार के आरा जिले को कहरा गांव में एक दिलचस्प वाकया हुआ है. ये कहानी है आरा जिले के दीपू ओझा की . दीपू ओझा एक कार मैकेनिक है और केवल 8वीं तक पढ़ाई की है.  क्रिकेट की बात करें तो ज्ञान लगभग नील बटे सन्नाटा.. बस इतना पता है कि देश में क्रिकेट का मनभावन टूर्नामेंट IPL चल रहा है  और इसी टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हो गया कि  दीपू ओझा का जैकपॉट लग गया और रातों रात दीपू  ओझा को  IPL ने  करोड़पति बना दिया.

IPL Dream Team बनाकर जीता 1.5 करोड़

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो सकता है तो हम आपको बताते हैं ये वाकया हुआ है बिहार के आरा जिले के कोहड़ा गांव के निवासी दीपू ओझा के साथ. दीपू ओझा ने खेल खेल में ही IPL के लिए एक ड्रीमटीम बनाई और इसके लिए उसे 1.5 करोड़ रुपये नकद का पुरस्कार मिला.

दीपू ओझा एक समान्य कार मैकेनिक है. गरीब घर से होने के कारण ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाया और 8वीं के बाद ही काम करने लगा. आज आरा के एक कार गैरेज में मैकेनिक का काम करता है. दीपू  का कहना है कि एक दिन उसके पास कोई काम नहीं था तो बस खेल खेल में उसने फैंटेसी एप्प पर आइपीएल की एक ड्रीम टीम बना दी  . दीपू ने ये टीम केकेआर और आरसीबी के लिए बनाई और इसी मुकाबले के लिए उसे 1.5 करोड़ का इनाम मिला.

केकेआर और आरसीबी ने दीपू का जिताया 1.5 करोड़

दीपू ओझा ने ये ड्रीम टीम केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से पहले बनाया था. इस ड्रीम टीम में दीपू ने आलराउंडर आंद्रे रसेल को केकेआर का कप्तान बनाया. इसी मैच के दौरान दीपू विजयी हुआ और उसे राशि इतनी बड़ा राशि मिलने की जानकरी मिली.

दीपू ओझा से जब पूछा गया कि क्या सोचकर उसने ड्रीम टीम बनाई थी तो उसका जवाब था, कुछ सोचा नहीं.. खाली बैठा था तो एप्प पर एक टीम बना दी. संयोग से तुक्का सही बैठ गया.

इचनी बड़ी राशि जीतने के बाद जब दापू से पूछा गया कि उसे कैसा लदग रहा है तो उसका जवाब बस इतना था कि अच्छा लग रहा है लेकिन उसे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि कोई एप्प से इतनी बड़ी धनराशि जीत सकता है.दीपू का कहना है कि मुझे लगा ये कोई धोखाधड़ी का मामला हो सकता है.

दीपू ओझा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वो पिछले 6 महीने से ड्रीम इलेवन की  टीम बना रहा था. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ कि रविवार को मेरे पास कुछ काम नहीं था, तो मैं क्रिकेट देखने लगा और देखते देखते एक टीम बना ली.  अचानक छप्पड़फाड़ धनराशि मिलने से  दीपू ओझा  खुशी से ओत प्रोत है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि  वो इतनी बड़ी धनराशि का क्या करेगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news