IPL 2024: राजनीति की पिच छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू Navjot Singh Sidhu अब कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने ही अंदाज में महेंद्र सिंह धोनी के लिए ऊपर लिखा शेर पढ़ डाला. IPL 2024 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं और उन्होंने आईपीएल के आगाज से पहले ही अपनी कमेंट्री से सबको अपनी ओर फिर से खींचना शुरू कर दिया है.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजी नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कमेंट्री कोई नई चीज नहीं है. क्रिकेट से दूरी रखने के बाद सिद्धू ने लंबे समय तक कमेंट्री की है, लेकिन कुछ समय बाद वह राजनीति में चले गए और कमेंट्री से उन्होंने दूरी बना ली. इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी की तुलना एक भालू से कर दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Navjot Singh Sidhu ने धोनी को कहा भालू
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी के बारे में कहा, ‘इस आदमी को देखिए, इसकी फिटनेस देखिए, ये विकेटकीपर है, 42 साल की उम्र में ये आदमी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहा है और टीम को जीत भी दिला रहा है. ये जो कर रहा है, वो शानदार है, मेरे लिए यह संभव है ही नहीं, मैं तो इसे चमत्कार मानता हूं. चमत्कार है, तो नमस्कार है.
View this post on Instagram
सोने को तुम आग में डालोगे, तो कुंदन बनकर निकलेगा. तो सोना तो सोना है, सोना कभी आग में काला नहीं होता. ये वो आदमी है, जो एक अजूबा है, मुश्किल चीजें करने में वक़्त लगता है. लेकिन असंभव चीजें करने में बहुत समय लगता है. जो भी धोनी ने किया है, वह मेरी डिक्शनरी में असंभव था. आपने भालू देखे हैं, जो हाइबरनेशन में छह-छह महीने रहते हैं, लेकिन जब आते हैं, तो सबके छक्के छुड़ा देते हैं, धोनी भी ऐसे ही हैं.’