Thursday, February 6, 2025

IPL 2024- सीएसके ने आरसीबी को पहले मुकाबले में छह विकेट से हराया 

नई दिल्ली: IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया. सीएसके ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए. इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने आठ गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से यह मैच जीत लिया.

आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने दमदार शुरूआत की. ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई जिसे यश दयाल ने तोड़ा. कप्तान इस मैच में 15 रन बनाने में कामयाब हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे उतरे. दूसरे विकेट के लिए रहाणे और रचिन रवींद्र के बीच 33 रन की पार्टनरशिप हुई. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए. टीम को तीसरा झटका रहाणे के रूप में लगा जो 27 रन बना सके. वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए डेरिल मिचेल दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब हुए.

चेन्नई को जीत दिलाने में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने निभाई अहम भूमिका

चेन्नई को जीत दिलाने में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. दोनों के बीच 37 गेंदों में 66 रन की नाबाद  साझेदारी हुई. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे दुबे ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. वहीं, स्टार ऑलराउंडर ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए. इस मैच में दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे. आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

IPL 2024: RCB ने पहले बल्लेबाजी पर CSK को दिया 174 रन का लक्ष्य

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया. टीम की शुरूआत इस मुकाबले में दमदार हुई थी. पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 41 रन की साझेदारी हुई. मुस्तफिजुर रहमान ने कप्तान को पांचवें औवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया. 39 वर्षीय बल्लेबाज आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाने में कामयाब हुए. इसके बाद टीम को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 : कल खेला जाएगा पहला मुकाबला, सीएसके और आरसीबी होगी आमने सामने

हैरानी की बात यह है कि आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी गोल्डन डक का शिकार हुए. उन्हें दीपक चाहर ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया. चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और कैमरन ग्रीन के बीच 35 गेंदों में 35 रन की पार्टनरशिप हुई. कोहली को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया. 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया.

इस विकेट के बाद टीम को एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी, 78 रन पर आरसीबी पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. तभी छठवें और सातवें नंबर पर उतरे अनुज रावत और दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए संकटमोचक साबित हुए. दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई. अनुज रावत ने 25 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. उन्हें सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर रनआउट कर दिया. वहीं, दिनेश कार्तिक तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में कामयाब हुए. वह इस मैच में नाबाद रहे. सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान काल साबित हुए. उन्होंने चार विकेट चटकाए. इसके अलावा दीपक चाहर को एक सफलता मिली.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news