Friday, September 20, 2024

Asian Game 2023 में Indian Hockey Team ने मचाया गदर, जापान को 5-1 से हराकर जीता गोल्ड

चीन के होंगझाउ में चल रहे 13 वें एशियन गेम्स में भारत क हाकी टीम ने गदर मचा दिया है. भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए जापान की टीम को 5-1 से हरा कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है.

भारत की हॉकी टीम को मिली  2024 पेरिस ओलंपिक में सीधी एंट्री

भारत की तरफ से मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, और अभिषेक ने गोल किये. मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट पर ,हरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट पर , अमित रोहिदास ने 36वें मिनट पर और अभिषेक ने 51वें मिनट पर गोल किये. पांचवा गोल फिर से हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट पर कर दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. बता दें कि भारतीय टीम ने इस जीत के साथ एक और झंडा गाड़ दिया है. भारतीय हॉकी टीम को इस जीत के साथ ही 2024 पेरिस आलंपिक के लिए सीधे एंट्री मिल गई है.

 मेडल्स जीतने में शतक के पास पहुंचा भारत,अब तक हुए 95

भारत के लिए रेसलिंग से भी अच्छी खबर है. भारत के रेसलर बजरंग पुनिया ने कंस्य पदक जीता है. बजरंग पुनिया को जापान के ही यामागुची ने 10-0 से हराया.

आज के एशियान गेम्स में भारत ने 1 गोल्ड  , एक सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल पदक जीते हैं. कुल मिलाकर अब तक पदक तालिका में भारत ने 95 मेडल्स पर कब्जा किया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news