चेन्नई के एम ए चिदंबरंब स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में भारत ने अस्ट्रेलिया INDvAUS के साथ अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. 4 रन पर 3 विकेट गिरने का बाद भारत की खराब शुरुआत हुई उस स्थित से उबारने में विराट कोहली और केएल राहुल ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. तीन विकेट गिरने के दवाब के बावजूद विराट कोहली और केल एल राहुल ने जिस धैर्य के साथ गेम को जीत की और बढ़ाया, वो काबिले तारीफ रही.
KL Rahul finishes off the chase with a MAXIMUM! 😎
He remains unbeaten on 97* & #TeamIndia start #CWC23 with a superb win against Australia 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/rZRXGei1QN
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
विराट कोहली 85 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए , वहीं कोहली के जाते उनकी जगह पर आये हार्दिक पांड्या ने आते ही जोरदार छक्का जड़ा. फिर के एल राहुल के शानदार छक्के और चौके के साथ भारत ने अस्ट्रेलिया को हरा दिया है
भारत के मैच में वापस करते ही वंदे मातरम के स्वर से चेन्नई के स्टेडियम गूंज गया. भारत ने 41.3 गेंद में मैच खत्म किया. खेल एल राहुल 97 रन पर नाबाद रहे .
के एल राहुल और विराट ने निभायी 165 रनों की साझेदारी
विराट कोहली और केएल राहुल ने 200 रनों को चेज करते हुए 165 रनों की साझेदारी निभायी. आज के मैच की खास बात ये रही कि विश्वकप क्रिकेट में भारत का ये पहला मैच रहा जिसमें तीन ओपनर बैट्समैन बिन कोई रन बनाये पवेलियन लौट गये. पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर बिना कोई रन बनाये इशान किशन का गिरा, फिर रोहित शर्मा भी अपना खाता नहीं खोल पाये. श्रेयस अय्यर भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए.
तीन विकेट गिरने बाद विराट कोहली और केल राहुल ने संभाली पारी
फिर सुपर हीरो विराट कोहली और के एल राहुल मैदान पर आये और जिस तरह से दोनो ने मिल कर धैर्य के साथ एक एक रन जोड़ कर स्कोर को बढाया और टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया य
इस बीच में विराट कोहली का एक मैच फिल्डर से छूटा, और ये कैच छूटना विराट कोहली के लिए वरदान साबित हुआ.
ये भी पढ़े :- INDvsAUS में भारत की बेहद खराब शुरुआत, 4 रन पर 3 विकेट गिरे….